[gtranslate]
world

ग्रेटा थनबर्ग ने ट्रंप पर उन्हीं के शब्दों में साधा निशाना

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इस बात की प्रतिक्षा सभी देश कर रहे है। कही ट्रंप के लिए दुआएं हो रही हैं तो कही जो बाइडन के लिए। बाइडेन और ट्रंप के बीच इस वक्त काँटे का मुकाबला चल रहा है। ट्रंप लगातार इसको लेकर ट्विटर पर सक्रिय है। ट्विटर पर ट्रंप ने एक ट्वीट किया है जिसको लेकर ग्रेटा थनबर्ग ने जवाब दिया है। ग्रेटा थनबर्ग क्लामेंट चेंज एक्टिविस्ट है। जिनको 2019 में अमेरिका की प्रतिष्ठित मैंगजीन टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड दिया था।

जब ग्रेटा को आवार्ड दिया गया तब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका मज़ाक उठाते हुए ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ””क्या बकवास है. ग्रेटा को पहले अपने गुस्से पर क़ाबू पाना सीखना चाहिए और फिर किसी दोस्त के साथ कोई पुराने ज़माने की फ़िल्म देखने जाएं। चिल ग्रेटा चिल।”

ट्रंप ने हाल में अमेरिकी चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि ”स्टॉप द काउंट।” ट्रंप के टवीट का जवाब उसी के शब्दों में देते हुए ग्रेटा थनबर्ग ने उन्हीं के 2019 वाले शब्दों का प्रयोग किया हैं। थनबर्ग ने ट्रंप के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए कहा ” ”क्या बकवास है। डोनाल्ड को पहले अपने ग़ुस्से पर क़ाबू पाना सीखना चाहिए और फिर किसी दोस्त के साथ पुराने ज़माने की कोई फ़िल्म देखने जाएं। चिल डोनाल्ड चिल.”

ग्रेटा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। बता दें ग्रेटा द्दारा दी गई स्पीच हाउ डेयर यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था कि ” ”अगर आप लोगों ने अब ध्यान नहीं दिया तो समझ लेना कि अभी आग से खेल रहे हो।”

You may also like

MERA DDDD DDD DD