अमेरिका में पिछले हफ्ते हुए राज्य और स्थानीय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इनमें भारतवंशियों ने जीत हासिल की है। भारतीय मूल की गजला हाशमी वर्जीनिया राज्य में चुनाव जीतने वाली पहली मुस्लिम महिला बनी हैं।
वहीं राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय व्हाइट हाउस में तकनीकी सलाहकार रह चुके सुभाष सुब्रमण्यम ने भी जीतकर वर्जीनिया राज्य सदन में जगह बनाई। इन दोनों के अलावा कैलिफोर्निया राज्य के सैन फ्रांसिस्को से मनो राजू और नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट सिटी से डिंपल अजमेरा ने स्थानीय चुनावों में जीत हासिल की। हाशमी का जन्म भारत में हुआ I बाद में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चली गईं I वह रेनॉल्डस कम्युनिटी कॉलेज में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड लर्निग की पूर्व निदेशक भी रही हैं I अपने सार्वजनिक प्रभार के लिए पहली बार प्रचार में उनकी प्रभावशाली जीत दिखाती है कि हाशमी ने मतदाताओं की सही नब्ज पकड़ी I
उन्होंने देश में बंदूक हिंसा को महसूस किया और इसके खिलाफ सक्रियता से प्रचार किया I हाशमी ने अपनी जीत समर्थकों को समर्पित की I उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह जीत उन लोगों की है जो वर्जीनिया में प्रगतिशील बदलाव की जरूरत में यकीन रखते हैं I