[gtranslate]
world

जर्मनी में टॉपलेस स्विमिंग को मिली अनुमति

 

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में अब महिलाएं सार्वजनिक स्विमिंग पूल में टॉपलेस होकर स्विमिंग कर सकेंगी। शहर के अधिकारियों के इस फैसले के बाद जल्द ही महिलाओं को पूल में नग्न होकर तैरने की अनुमति दी जाएगी। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब एक महिला को पूल में नग्न होने के चलते पूल से बाहर फेंक दिया गया था जिसके बाद उसने कानूनी कार्रवाई की और इसके खिलाफ आवाज़ उठाई।

 

किस कारण मिली टॉपलेस होने की अनुमति

महिला भेदभाव का शिकार होने के बाद उसने पूल अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया जिसके बाद उन्होंने यह केस जीत कर ह्यूमन इक्वलिटी को एक नया रूप दिया है। इनका कहना था कि चाहे महिला हो या पुरुष बर्लिन के पूल में आने वाले सभी लोगों को टॉपलेस होने की अनुमति होनी चाहिए, केवल महिलाओं को अधिक कपड़ो की अनुमति होना व्यक्ति के अधिकारों का हनन है। इसके बाद इन शिकायतों की संख्या बढ़ने लगी एक दूसरी महिला ने भी शिकायत की थी कि उसे दिसंबर में एक इनडोर पूल में कपड़े पहनने के लिए जबरदस्ती की गई थी, इसी तरह इन शिकायतों की संख्या बढ़ने लगी।

सार्वजनिक नग्नता

जर्मनी एक ऐसा देश है जो कुछ स्थितियों में सार्वजनिक नग्नता को उचित और स्वस्थ मानता है। टॉपलेस तैराकी के इस निर्णय का यहां के वो लोग काफी सराहना करते हैं जो फ्री बॉडी कल्चर को सही मानते हैं इसे Freikorperkultur कहते हैं। हालांकि, जर्मनी में विदेशी पर्यटक अक्सर हैरान और कभी-कभी निराश होते हैं, जब वे जर्मनी में झीलों या पूल के आसपास तमाम लोगों को नग्न घूमते देखते हैं।

वहीं, बर्लिन के स्विमिंग पूल संचालक, बर्लिनर बैडरबेट्रीबे (बीबीबी) ने वास्तव में अपने नियमों को नहीं बदला है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्नान की पोशाक जननांगों को ढकती है और यह जरूरी है।

महिलाओं और पुरुषों नियम

बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बर्लिन में महिलाओं को खुले में नग्न होकर स्विमिंग करने की मनाही थी। ऐसा करने पर उन्हें पूल से बाहर कर दिया जाता था और उनपर बैन भी लगा दिया जा था। इन घटनाओं के सामने आने के बाद बर्लिन प्रशासन ने महिलाओं को पुरुषों की तरह नग्न होकर नहाने की अनुमति दे दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD