[gtranslate]
world

भयभीत अमेरिकी, संकट में ट्रंप

ट्रंप के अमेरिका में भारी उथल-पुथल का दौर जारी है। इस सप्ताह ही 31 लोग टैक्साल और ओहियो में हुई गोलीबारी में अपनी जान गंवा बैठे हैं। गत् शानिवार, 3 अगस्त को ओहियो प्रांत के एलपासो शहर में वालमार्ट कंपनी के स्टोर में 22 लोगों को गोलीमारी दी गई।

अमेरिकी प्रशासन इसे नस्ली हिंसा मानने से फिलहाल इंकार करता नजर आ रहा है। लेकिन सरकारी सूत्र बता रहा है कि इस आतंकी कार्यवाही को अंजाम देने वाले 21 वर्षीय पैट्रिक क्रुशियब को नस्ली हिंसा प्रतिरोध एक्ट के तहत आरोपित किया जा सकता है। इस एक्ट में मृत्यु दंड तक का प्रावधान है। इसी प्रकार टैक्साल में हुई फायरिंग की चपेट में 9 लोग आ गए। अमेरिकी जनता में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं का खौफ इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि न्यूयॉर्क के टाइम्स एक्वायर में एक तेज आवाज करती मोटर साइकिल ने गत् बुधवार आतंक का माहौल पैदा कर डाला। अफवाहें तेजी से फैली कि एक गनमैन वहां फायरिंग कर रहा है। देखते ही देखते इस अफवाह के चलते अफरा-तफरी मच गई। कई कंपनियों ने अपने दफ्तर बंद कर डाले। बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह सब अफवाह चलते हुआ। नस्ली हिंसा के साथ-साथ अमेरिकी प्रशासन द्वारा गैरकानूनी रूप से वहां रह रहे विभिन्न देशों के नागरिकों पर शिकंजा कसे जाने का भी भारी असर देखने को मिल रहा है। मिसिसिपी प्रांत की पुलिस ने इसी सप्ताह बड़े स्तर पर ऐसे अवैध रूप से रह रहे लोगों पर कार्यवाही कर डाली। लगभग 700 लोग गिरफ्तार किए गए। बच्चों को उनके मां-बाप से अलग कर दिए जाने से मामला मानवाधिकारों का भी बन चुका है। अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से रह रहे विदेशी सबसे ज्यादा फूड सप्लाई कंपनियों में काम करते हैं। अमेरिकी मीडिया में लगातार मां-बाप से दूर हो चुके बच्चों की व्यथा को दिखाया जा रहा हे। इस बीच ट्रंप विरोधियों ने राष्ट्रपति की नीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें नस्ली मानसिकता से पीड़ित बता डाला है।

DAYTON, OH – AUGUST 7:
Anti-Trump and pro-Trump demonstrators face off in the city’s historic Oregon District during the visit of Donald Trump to the city following the mass shooting by Connor Betts, on Wednesday, August 7, 2019, in Dayton, OH. The shooting – which killed nine people, including the shooter’s sister, and injured 27 others – came less than a day after a man with a high-powered weapon killed 20 people in El Paso, Texas, and a week after a gunman killed three people and wounded 12 at the Gilroy Garlic Festival in California.
(Photo by Jahi Chikwendiu/The Washington Post via Getty Images).

You may also like

MERA DDDD DDD DD