[gtranslate]
world

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति Jacob Zuma भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते हुए गिरफ्तार 

Jacob Zuba

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा (Jacob Zuma) ने अदालत की अवमानना के लिए उन्हें सुनाई गई 15 माह की कैद की सजा पर अमल के लिए खुद को अधिकारियों के हवाले कर दिया है. Supreme Court  ने Jacob Zuma को अदालत की अवमानना के लिए 15 माह कैद की सजा सुनाई है. पुलिस को उन्हें बुधवार देर रात तक गिरफ्तार करना था, उससे कुछ मिनट पहले ही जुमा ने खुद को अधिकारियों के हवाले कर दिया. Jacob Zuma  के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष उनके पेश नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया था.

आयोग के साथ सहयोग करने के बजाय वह जेल जाएंगे : Jacob Zuma 

Jacob Zuma ने बार-बार कहा है कि आयोग के साथ सहयोग करने के बजाय वह जेल जाएंगे. Jacob Zuma 79 वर्ष के हैं उन पर साल  2009 से 2018 के बीच करीब नौ वर्ष तक पद पर रहते हुए सरकारी राजस्व में लूट-खसोट करने का आरोप है. संवैधानिक अदालत ने Jacob Zuma  को बुधवार तक खुद को अधिकारियों के हवाले करने या फिर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लिए तैयार रहने को कहा था. जुमा की कानूनी टीम ने संवैधानिक न्यायालय के फैसले को रद्द कराने के लिए मंगलवार को हाई कोर्ट का रुख किया था. हाई कोर्ट मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा, लेकिन कानून विशेषज्ञों का कहना है कि जुमा के हक में फैसला आने की संभावना बेहद कम है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट रद्द नहीं कर सकता.

Read Also : चुनावी चक्रव्यूह को तोड़ने की कोशिश है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार 

jacob
Jacob Zuma के क्वाजूलू-नताल प्रांत (KwaZulu-Natal) के कांडला स्थित घर से वाहनों का एक काफिला निकला. पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने की समय-सीमा से करीब 45 मिनट पहले यह काफिला वहां से रवाना हुआ. पुलिस को पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने से रोकने के लिए आवास के बाहर कई दिन से उनके समर्थक एकत्रित थे, जिनका नेतृत्व Jacob Zuma   के बेटे एडवर्ड कर रहे थे. एडवर्ड पिछले कुछ दिनों से पत्रकारों से कथित तौर पर कह रहे थे कि पुलिस उनके पिता को उनकी हत्या करने के बाद ही गिरफ्तार कर पाएगी.

‘Jacob Zuma FOUNDATION’ ने जुमा के जेल जाने की पुष्टि की है

Read Also : देविका रानी से इस मुलाक़ात ने बदल दी थी दिलीप कुमार की ज़िन्दगी

वहीं, ‘जैकब जुमा फाउंडेशन’ ने Jacob Zuma के जेल की ओर जाने की पुष्टि की, लेकिन इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. इसके कुछ मिनट बाद पुलिस ने ट्वीट किया, पुलिस मंत्रालय पुष्टि करता है कि दक्षिण अफ्रीका की संवैधानिक अदालत के आदेश का अनुपालन करते हुए, पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को पुलिस हिरासत में रखा गया है. पिछले कुछ दिनों से Jacob Zuma के घर के बाहर खड़े उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिल रही थी. इस वजह से पुलिस को जवाबी कार्रवाई करने पर मजबूर भी होना पड़ा. जुमा के कुछ समर्थक हथियारों से लैस होकर भी आए, जिन्होंने हवाई फायरिंग की.

You may also like

MERA DDDD DDD DD