[gtranslate]
world

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर की गई। गौरतलब है कि इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस मामले में कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की।

पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी)  द्वारा जारी एक वीडियो में पुलिस इमरान खान को अदालत के बाहर गिरफ्तार करती और पुलिस की गाड़ी में ले जाते हुए नजर आ रही है। पीटीआई ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘उठो घर से उसके लिए जिसे अपनी जान से ज्यादा तुम्हारी आजादी की परवाह है।’

 

 

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी हुआ है। पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए है।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसान (पीटीआई) पार्टी के वकील मुसरत चीमा ने भी इमरान खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

https://twitter.com/PTIofficial/status/1655866874620526598

वकील मुसरत ने इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर एक वीडियो शूट किया और घबराई हुई अवस्था में कहा, “इमरान खान को पीटा जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इमरान खान के साथ क्या किया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD