पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर की गई। गौरतलब है कि इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। इस मामले में कोर्ट में पेश होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी) द्वारा जारी एक वीडियो में पुलिस इमरान खान को अदालत के बाहर गिरफ्तार करती और पुलिस की गाड़ी में ले जाते हुए नजर आ रही है। पीटीआई ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, ‘उठो घर से उसके लिए जिसे अपनी जान से ज्यादा तुम्हारी आजादी की परवाह है।’
Imran Khan’s lawyers. pic.twitter.com/MoUFdJ6f2U
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) May 9, 2023
इमरान खान की पार्टी पीटीआई के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी हुआ है। पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए है।
#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z
— ANI (@ANI) May 9, 2023
🚨🚨🚨 High alert by @MusarratCheema !! pic.twitter.com/V4Pt3ypePS
— PTI (@PTIofficial) May 9, 2023
वकील मुसरत ने इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर एक वीडियो शूट किया और घबराई हुई अवस्था में कहा, “इमरान खान को पीटा जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने इमरान खान के साथ क्या किया।