[gtranslate]
world

सोशल डिस्‍टेंसिंग का महत्‍व समझाने के लिए फिनलैंड के अखबार ने छापा अनोखा विज्ञापन

सोशल डिस्‍टेंसिंग का महत्‍व समझाने के लिए फिनलैंड के अखबार ने छापा अनोखा विज्ञापन

पूरा विश्व कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है। दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाने के निर्देश जारी करते रहे हैं। वहीं यूरोपीय देश फिनलैंड की ओर से एक अखबार के जरिए लोगों को सामाजिक दूरी का महत्व समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए इस अख़बार में एक अलग तरह का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। जिसे जब ही पढ़ा जा सकेगा, जब पाठक कम से कम 6 फ़ीट की दूरी से उसे पढ़े। दूरी से पढ़ने पर ही इसके शब्‍द दिखाई देंगे।

सोशल डिस्‍टेंसिंग का महत्‍व समझाने का प्रयास

ये अनोखा विज्ञापन फिनलैंड के अखबार हेलसिंगिन सनोमैट (Helsingin Sanomat) द्वारा प्रकाशित किया गया है। जिसे करीब से पढ़ना बेहद मुश्किल है। डिजिटल विज्ञापन एजेंसी ‘द स्टेबल’ के अनुसार फिनलैंड के अखबार की ओर से पूरे पन्‍ने पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के महत्‍व को समझाने के प्रयास से इसे प्रकाशित किया गया है। विज्ञापन में लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाने की सलाह दी गई है।

साथ ही बताया गया है कि सामाजिक दूरी से सभी सुरक्षित रह पाएंगे। अखबार प्रशासन ने इसे प्रकाशित करने में ऐसी तकनीक का प्रयोग किया है कि कोई भी इस विज्ञापन को करीब से नहीं पढ़ सकेगा। साथ कोई ऐसा प्रयास करे भी तो वह विज्ञापन के शब्दों को नहीं पढ़ पाएगा। हालांकि, इसे 6 फीट की दूरी से पढ़ने पर न केवल इसके शब्द स्पष्ट दिखाई दें लगते है बल्कि लोगों के लिए विज्ञापन पढ़ना आसान भी हो जाता है।

कोरोना से अब तक 275 लोगों की मौत

इस अखबार की इस अनोखी पहल पर एक अमेरिकी कंपनी नेमन लैब ने भी ट्वीट कर सराहना की। जिसके बाद तो पूरी दुनिया में इस अखबार के  विज्ञापन की चर्चा होने लगी। अख़बार की ओर से अपनाए गए इस अनोखे अंदाज की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। समाचार पत्र के प्रबंधन के अनुसार सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह कर रहे है। अधिकतर लोग इस आग्रह को मान भी रहे हैं। लेकिन कुछ लोग हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं उन्ही लोगों के लिए यह अनोखी पहल की गई है।

गौरतलब है कि फिनलैंड में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 13 मई तक फिनलैंड में कोरोना से 6 हजार लोग संक्रमित हुए थे। दुनियाभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 लाख, 92 हजार के करीब जा पहुंचा है। साथ  ही 42 लाख, 60 हजार से  अधिक लोग संक्रमित हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD