[gtranslate]
world

पाकिस्तान को सता रहा है परमाणु हमले का डर

पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत पर कई तरह के आरोप लगाता रहा है। बीते कुछ दिनों पहले पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत द्वारा मुसलमानों के ख़िलाफ़ उत्पीड़न का अभियान जारी है। इस बार पाक्सितान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया गया है।

पाकिस्तानी सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल व पाकिस्तानी नेशनल कमांड अथॉरिटी के सलाहकार “खालिद अहमद किदवई” ने भारत के प्रधानमंत्री पर विवादित बयान देते हुए कहा है कि भारत में परमाणु हथियार की ताकत अब देश के हिंदू कट्टरपंथियों के हाथों मे हैं। पाकिस्तानी पूर्व जनरल द्वारा यह बयान उस दौरान दिया गया जब वो साउथ एशिया में सामरिक स्थिरता पर हो रहे एक वर्कशॉप शामिल हुए थे । उनके द्वारा दिए गए विवादित बयान के मुताबिक भारत में इस समय हिन्दू कट्टरपंथियों के विचारधार वाली सरकार शासन कर रही है, इस वजह से परमाणु ताकत भी अब उनके हाथों में है। उनके मुताबिक यही वजह है कि भारत दक्षिण एशिया की स्थिरता को कभी भी भंग कर सकता है , उसने इस विवादित बयान को जारी रखते हुए कहा कि हिन्दू कट्टरपंथियों की विचारधारा और परमाणु हथियार का कॉम्बिनेशन दक्षिण ऐसिया के स्थिरता के लिए बड़ा खतरा भी है। पाकिस्तान द्वारा दिए गए विवादित बयान के अनुसार भारत में परमाणु ताकत से संबंधित कमांड, कंट्रोल और ऑपरेशनल फैसलों की जिम्मेदार ‘इंडियन नेशनल कमांड’ अथॉरिटी की है , और इसकी राजनीतिक परिषद की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। वहीं कार्य परिषद की कमान अजीत डोभाल के पास है।

पीएम मोदी पर बड़ा आरोप

 

पाकिस्तानी रिटायर्ड जनरल ने पीएम मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा से परमाणु हथियारों को लेकर आक्रमक रुख में रहे हैं । यही नहीं इनके और इनके मंत्रियों द्वारा कई बार भड़काऊ भाषण भी दिए गए हैं। उन्होंने इसके लिए कई उदहारण भी पेश किये जैसे ब्रह्मोस मिसाइल का क्रैश होना। बालाकोट में एयर स्ट्राइक और मार्च 2022 में मिसाइल गिरने की घटना।

किदवई द्वारा जिस बालाकोट स्ट्राइक की बात कही गई है। गौरतलब है कि वह पाकिस्तान से बदला लेने के लिए किया गया था। दरअसल, 14 फरवरी को कश्मीर में “सीआरपीएफ” के जवानों से भरी बस पर आतंकी हमला होने के बाद “पीओके” में आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों पर भारत ने ताबड़तोड़ बमबारी की थी । वहीं किदवई ने जिस मिसाइल गिरने की घटना का जिक्र किया है उसके लिए भारत द्वारा पहले ही खेद प्रकट किया जा चुका है। भारत ने इस घटना के संबंध में कहा था कि यह एक भूल थी।

यह भी पढ़ें : परिवार संहिता पेश कर क्यूबा ने रचा इतिहास

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD