पाकिस्तान में एक बार फिर दिल दहला देने वाला धमाका हुआ है। धमाका ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रांत के पेशावर शहर में हुआ है। बम धमाका एक मदरसे में किया गया, जहां करीब सात बच्चों के मारे जाने और 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर आ रही हैं। धमाके में अलग-अलग उम्र के बच्चे मारे गए हैं। किस संगठन ने घटना को अंजाम दिया अभी तक इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका सुबह 8.30 के करीब हुआ। विस्फोट उस समय हुआ जब बच्चें मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे।
घटनास्थल पर एक चश्मदीद ने बताया कि, ” उन्होंने धमाके से कुछ देर पहले एक शख़्स को विस्फोटकों से भरा बैग इमारत में ले जाते देखा था”। इससे पहले भी पेशावर के एक स्कूल में बंदूकधारी घुस आया था। बंदूकधारी ने 150 के ज्यादा बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घायल लोगों को अस्पताल लेकर जाया गया, जिनमें कुछ जले हुए लोग थे।