रूस के साइबेरिया में भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गूगल मैप की एक छोटी सी गलती के चलते 18 साल का लड़का रास्ता भटक गया। लड़का जिस गलत रास्ते पर गया वहां रात में तापमान .50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और उसकी सर्दी में जमने से मौत हो गई। कभी.कभी एक छोटी सी गलती आपके लिए जिंदगी और मौत का सवाल बन जाती है। खबरों के मुताबिक सर्गे उस्तीनोव और वाल्दीस्लाव इस्तोमिन नामक दो लड़के साइबेरिया के पोर्ट ऑफ मेगाडन जा रहे थे। लेकिन गूगल मैप्स की मदद लेने के चलते वे गलत दिशा में चले गए। वे गलती से रोड ऑफ बोन्स पहुंच गए थे जो कि रात के समय काफी खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यहां अचानक तापमान गिर जाता है। गूगल मैप ने शार्टकट के चक्कर में दोनों को ऐसे रास्ते पर भेज दिया जो न सिर्फ बंद था बल्कि काफी जटिल भी था। बता दें कि यह सड़क पूरी तरह से बर्फ से ढंकी हुई थी और सर्दी बढ़ने के बाद कार के रेडियेटर ने भी काम करना बंद कर दिया। इन दोनों लड़कों को नहीं पता था कि भीषण सर्दी से कैसे निपटना है और इसलिए उनमें से एक की जमने से मौत हो गई जबकि दूसरे के हाथ.पांव बुरी तरह जमे हुए हैं और उन्हें काटना पड़ सकता है। खबर के मुताबिक सर्गे का पूरा शरीर पत्थर की तरह जमा हुआ मिला है जबकि वाल्दीस्लाव अभी भी जिंदा है लेकिन हालत ख़राब है।
मनोज चौधरी