प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर आज 17वीं वर्चुअल आसियान समिट में भाग लिया। आसियान 10 दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का ग्रुप है, जो आपस में आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने और क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए कार्य करते है। एशियाई देशों का समूह को ही शोर्ट में आसियान कहा जाता है। आसियान की स्थापना 8 अगस्त 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में की गई थी। वर्तमान में इसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान की 17वीं समिट में आज भाग लिया।
पीएम ने आसियान इंडो वर्चुअल समिट में कहा कि ”भारत और आसियान की रणनीतिक साझेदारी हमारी साझा ऐतिहासिक, भौगोलिक और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है। आसियान समूह शुरू से हमारी एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मूल केंद्र रहा है।
भारत के “इंडो पैसिफिक ओशियन इनिशिएटिव” और आसियान के “इंडो पैसिफिक पर आउटलुक” के बीच कई समानताएं हैं भारत और आसियान के बीच हर प्रकार की कनेक्टिविटी को बढ़ाना – भौतिक, आर्थिक, सामाजिक, डिजिटल, वित्तीय, समुद्री – हमारे लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है पिछले कुछ सालों में हम इन सभी क्षेत्रों में क़रीब आते गए हैं।”