पड़ोसी देश अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज तालिबान पर हमेशा से आतंकी संगठनों को ट्रेनिंग देने के आरोप लगते आए हैं। इस बीच एक बार फिर तालिबान पर आरोप लगे हैं। इस बार ये आरोप तजाकिस्तान के राष्ट्रपति ने लगाए हैं। दरअसल “सीआईसीए” के छठे शिखर सम्मेलन के दौरान तजाकिस्तानी राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा हजारों आतंकियों को आत्मघाती हमले के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवादी समूहों और लगातार हो रहे आत्मघाती हमलों को लेकर चिंता जताई है । वहीं पिछले साल अफगानिस्तान से अमेरिका द्वारा अपनी सेना को वापस बुला लेने को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर कटाक्ष भी किया है। पुतिन के अनुसार अफगानिस्तान अमेरिका और ‘नाटो’ की मौजूदगी के बीस साल बाद भी स्वतंत्र रूप से आतंकवादी खतरे से निपटने में विफल रहा है जो कि अमेरिका की बड़ी असफलता है।
क्या है सीआईसीए शिखर सम्मेलन
सीआईसीए का ये शिखर सम्मेलन 27 सदस्य देशों और पृथ्वी की लगभग आधी आबादी के साथ एशिया में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने और सहयोग बढ़ाने के लिए एशिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय अंतर-सरकारी मंच है। कोरोना महामारी के बाद इस शिखर सम्मेलन को किया गया है। ये सम्मेलन महाद्वीप पर सबसे महत्वपूर्ण विदेश नीति बैठकों में से एक माना जा रहा है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई देशों द्वारा भाग लिया गया जिसमें अज़रबैजान, कजाकिस्तान, बेलारूस, ईरान,ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, फिलिस्तीन, रूस, तुर्की और कतर , सहित 11 राष्ट्राध्यक्षों और 50 प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।