[gtranslate]
world

अमेरिकी राष्ट्रपति पर एलन मस्क ने कसा तंज, कहा- जनता ने उन्हें चुना ये सोचना गलत

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बाइडन का यह सोचना गलत है कि उन्हें अमेरिका को बदलने के लिए चुना गया था। उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर राष्ट्रपति चुनावों में सिर्फ इसलिए जीत हासिल की क्योंकि लोग कम ड्रामा चाहते थे।

कम विभाजनकारी उम्मीदवार होगा बेहतर

मस्क ने ट्वीट के जरिए 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर कहा कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में 2024 के चुनाव में कम विभाजनकारी उम्मीदवार बेहतर होगा। फिर भी मुझे लगता है कि ट्रंप के ट्विटर अकांउट को फिर से बहाल कर दिया जाना चाहिए। पिछले दिनों मस्क ने ट्रंप के ट्विटर अकांउट पर प्रतिबंध के फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया था।

ट्रंप को लेकर ट्विटर का फैसला गलत

मस्क ने कहा था कि ट्रंप पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का फैसला एक गलती थी। उन्होंने कहा कि ट्विटर की खरीद पूरी होने के बाद वो डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर लगे ट्विटर के स्थायी प्रतिबंध को वापस ले लेंगे। बात दें मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डालर का सौदा किया है। हालांकि यह सौदा अभी भी शेयरधारक अनुमोदन के अधीन है।

कैपिटल हिल हिंसा के बाद लगा ट्रंप पर बैन

पिछले वर्ष छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन में उपद्रवियों के जबरन घुस जाने की घटना के बाद ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट पर स्थायी बैन लगा दिया था। वहीं ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि उनका ट्विटर पर फिर से वापसी का कोई इरादा नहीं है। फाक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था कि ट्विटर पर वापस जाने की बजाय वो स्वयं के मंच, ट्रुथ सोशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD