[gtranslate]
world

एलन मस्क ने चीन के जासूसी वाले आरोपों को किया खारिज

चीन ने दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक पर जासूसी करने का आरोप लगाया था। जिसको अब खुद टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क ने खारिज कर दिया है। मस्क ने अपने बयान में कहा कि “अगर उनकी गाड़ियों का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जाता है तो वह कंपनी ही बंद कर देंगे।” दरअसल मस्क ने यह जवाब उन रिपोर्टो पर दिया है जिनमें कहा गया था कि चीन की सेना ने अपने बेड़े में टेस्ला की कारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। एलन मस्क ने अपने बयान में कहा कि “जानकारियों को हम जितना सहेजकर रख पायेंगे, उसका फ़ायदा हमें ही मिलेगा। और अगर हमारी कारें चीन या किसी अन्य देश में जासूसी करते पायी गईं, तो हमें कंपनी को बंद करना होगा।”

चीन दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का सबसे बड़ा मार्किट है। जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रानिक कार कंपनी टेस्ला की कारें सबसे ज्यादा खरीदी जाती है। पंरतु अब चीन के आर्मी एरिया में टेस्ला की कार बंद कर दी। इसके पीछे चीन ने जासूसी का संदेह बताया है। चीन ने अपने सैन्य अधिकारियों को सख्त लहजें में संदेश जारी किया है कि वह टेस्ला की इलेक्ट्रानिक कार को आर्मी बैस या रिहाइशी कंपाउंड में खड़ी न करें। चीन को शंका है कि टेस्ला की कारों में लगे कैमरा उसके सेना क्षेत्र की फोटो और वीडियों के संवेदनशील डेटा को इकट्ठा कर रहा है। जो भविष्य में चीन के लिए परेशानी बन सकता है।

टेस्ला ने अपने उपभोगकर्ता को लुभाने और नई तरह की टैक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए कई तरह के कैमरे फिट किए है। जो पार्किंग गाइडेड, सेल्फ ड्राइविंग मोड़ और आटो पायलट के लिए यूज होते है। टेस्ला की यह कारें इलेक्ट्रानिक व्हीकल्स में दुनियाभर में प्रसिद्ध है। टेस्ला की मॉडल तीन कार दुनिया में सबसे ज्यादा बिक रही है। जो शंघाई में तैयार की जाती है। अमेरिका और चीन दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं है। लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में इन दिनों काफी ज्यादा तनाव आया हुआ है। इसी सप्ताह दोनों देशों के राजनयिकों के बीच अलास्का में वार्ता हुई थी। जहां दोनों देशों के राजनयिकों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD