कुवैत का प्रवासी कोटा बिल वहां रह रहे 15 लाख भारतीयोें के लिए दिक्कत खड़ी करने वाला है। नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति ने बाकायदा इस बिल का मसौदा पास कर इसे मंजूरी दे दी है, इसके अनुसार अब कुवैत में किसी भी देश के 15 प्रतिशत से ज्यादा प्रवासी नहीं रह सकते हैं।
अभी कुवैत की मौजूदा कुल आबादी 43 लाख है। इसमें से 13 लाख कुवैत के अपने नागरिक हैं। जबकि 15 लाख भारतीय वहां रह रहे हैं। प्रवासियों की संख्या तकरीबन 30 लाख है। नए बिल के मुताबिक भारतीयों की संख्या कुल आबादी की 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।
कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबा ने प्रवासियों की संख्या 70 प्रतिशत से घटाकर आबादी का 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है। कुवैत में काम के लिए किए गए समझौते को अटेस्ट करने की व्यवस्था, 24 घंटे टोल फ्री टेलिफोन हेल्पलाइन, मुफ्त का कानूनी सलाह का क्लिनिक और भारतीयों को होने वाली मुश्किलों के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है।