[gtranslate]
world

नाटो और रूस के बीच युद्ध नहीं चाहते :बाइडेन

रूस-यूक्रेन जंग के 98 दिन बीत चुके हैं। इतना वक्त गुजरने के बाद भी नाटो सेना लड़ाई में सीधे नहीं कूदी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे लेख से एक बार फिर साफ कर दिया कि नाटो रूस पर हमला नहीं करेंगी।

 

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने एक लेख में लिखा- ‘मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम लोकतांत्रिक, स्वतंत्र, संप्रभु और समृद्ध यूक्रेन देखना चाहते हैं।आखिर में यह युद्ध डिप्लोमैटिक तरीके से ही हल होगा। हम यूक्रेन को हथियार इसलिए भेज रहे हैं, ताकि वो युद्ध के मैदान में लड़ सके और बातचीत की मेज पर मजबूत पोजिशन में हो। इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा कि,हम नाटो और रूस के बीच युद्ध नहीं चाहते हैं। जब तक नाटो सदस्यों देशो पर हमला नहीं किया जाता, हम सीधे इस संघर्ष में शामिल नहीं होंगे।

रूस का केमिकल प्लांट के नाइट्रिक एसिड टैंक पर हमला

इसी बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के पूर्वी शहर सेवेरोडोनेट्स्क में एक केमिकल प्लांट पर हवाई हमला किया। इस प्लांट में मौजूद नाइट्रिक एसिड के एक टैंक पर हमला हुआ। लुहांस्क के गवर्नर सर्गेई गेडे का कहना है कि रूसी सैनिकों ने केमिकल प्लांट के टैंक पर हमला किया। तो वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस हमले को पागलपन करार दिया। हमले के बाद गवर्नर ने लोगों से शेल्टर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने कहा- स्किन के संपर्क में आ जाने और सांस लेने की स्थिति में नाइट्रिक एसिड बहुत ही खतरनाक है।

अमेरिका ने यूक्रेन भेजे आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की यूक्रेन को मीडियम रेंज हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम भेजने की परमिशन दे दी है। अमेरिकी की तरफ से भेजा जाने वाले यह रॉकेट सिस्टम 70 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का हिस्सा है। इसके अलावा अमेरिकी हेलिकॉप्टर, जेवलिन एंटी-टैंक वेपन सिस्टम और टेक्टिकल व्हीकल भी यूक्रेन भेजेगा।

यूक्रेन को सोवियत दौर के हथियार देगा जर्मनी

जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने हाल ही में कहा है कि जर्मनी यूक्रेन को सोवियत दौर के हथियार देगा। यह इन्फैंट्री फाइटिंग वेहिकल पहले ग्रीस को पहुंचाए जाएंगे, फिर ग्रीस यूक्रेन के इन हथियारों की डिलीवरी देगा। शोल्ज ने यह बात यूरोपीयन यूनियन के समिट के बाद कही है।उन्होंने कहा कि जर्मनी ने हथियोरों की डिलीवरी के लिए ग्रीक प्रधान मंत्री के साथ एक एग्रीमेंट किया है। डिफेंस मिनस्ट्री इस पर काम करेंगी और हम इस एग्रीमेंट को जल्दी से लागू करेंगे।

गौरतलब है कि, इन सबके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी आर्मी को खेर्सोन शहर के पास बढ़त मिली है और वे खार्किव के कुछ इलाकों में आगे बढ़ रहे हैं। जेलेंस्की ने देर देश के नाम संबोधन में यूक्रेनी बलों की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है।उन्होंने कहा कि मिलिट्री इक्विपमेंट्स के मामले में रूसी फोर्सेज अभी भी आगे हैं। तो वही लुहान्स्क प्रांत के गवर्नर ने का कहना है कि रूसी आर्मी ने पूर्वी शहर सेवेरोडोनेट्स्क के 70% हिस्से पर कब्जा कर लिया है। गवर्नर के मुताबिक, शहर के आस-पास लड़ाई जारी है। वहीं, गोलीबारी की वजह से फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो चुका है। नागरिकों को अंडरग्राउंड रहने के लिए कहा गया है।वहीं रूस ने नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी की कंपनियों को गैस सप्लाई पर रोक लगा दी है। नीदरलैंड की गैसटेरा कंपनी ने रूस को रुबल में भुगतान करने से इनकार कर दिया है।जिसके बाद से गैस की सप्लाई रोक दी गई। डेनमार्क की एनर्जी फर्म ओर्स्टेड और जर्मनी की शेल एनर्जी भी रूस को रुबल में भुगतान करने में विफल रही थी। रुबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद रूस पहले ही बुल्गारिया, पोलैंड और फिनलैंड को नेचुरल गैस की सप्लाई रोक चुका है।

यह भी पढ़ें :अमेरिका रूस से अधिक चीन को क्यों मानता है बड़ा खतरा ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD