राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जाने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। जो बिडेन के 20 जनवरी को शपथ लेते ही ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति कहलाएंगे। लेकिन इससे पहले वे धड़ाधड़ कई ऐसे लोगों को माफी दे चुके हैं जो किसी न किसी गंभीर अपराध की सजा काट रहे थे। सबको माफ करने के साथ ही अब ट्रंप को लगने लगा है कि राष्ट्रपति पद से हटते ही उनपर संकट के बादल घिर सकते हैं। इसलिए वह खुद को भी माफ़ करने पर चिंतन कर रहे हैं। लेकिन इस बीच अमेरिकी संसद में जो हिंसा हुई उससे उनकी मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं।
हाल ही में 6 जनवरी को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप का पर्सनल अकाउंट 12 घंटो के लिए ब्लॉक किया गया था और उनके कई ट्वीट्स और वीडियोस को हटा दिया गया था। कंपनी ने तब चेतावनी भी दी थी कि उनके ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।
#UPDATE | Twitter suspends account of Team Trump. https://t.co/TBStRenwRe pic.twitter.com/gG9VLX8Udv
— ANI (@ANI) January 9, 2021
लेकिन अब कपंनी ने उनके अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है। ट्रंप की टीम ट्विटर हैंडल से लगातार इस कदम की आलोचना कर रही थी। जिसके बाद उनकी टीम का भी अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्रंप की टीम का कहना था कि आप इस तरह हमें चुप नहीं करा सकते। ट्विटर पर अभिव्यक्ति की आजादी नही है क्या ? इस पर कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि हमे इस बात की आशंका है कि ट्रंप अब भी हिंसा भड़का सकते हैं।
जाते-जाते खुद को माफी देने के मूड में ट्रंप, कई और को भी दे चुके माफी