[gtranslate]
world

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को बताया अमेरिका पर हमला, चीन को दी ये धमकी

चीन से निकलकर दूसरे देशों में जाने को तैयार अमेरिकी कंपनियों को ट्रंप की धमकी

अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से मचे कोहराम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप का कहना है कि हमारे देश पर ‘हमला’ हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए कहते हैं कि हम पर हमला हुआ है। यह एक हमला था। यह कोई फ्लू नहीं था। किसी ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा, 1917 में ऐसा आखिरी बार हुआ था। हालांकि, ट्रंप ने अपने बयान में इस हमले के पीछे सीधे-सीधे चीन का नाम नहीं लिया है।

ट्रम्प से प्रेस की ओर से पूछे गए कई हजार अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेजों के परिणामस्वरूप बढ़ते अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण के बारे में सवालों का जवाब देते हुए कहा, “उनका प्रशासन वैश्विक महामारी से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हुए लोगों और उद्योगों की मदद के लिए सामने आया है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि मुझे हमेशा हर चीज की चिंता रहती है। हमें इस समस्या से पार पाना ही होगा।”

अमेरिका की अर्थव्यवस्था है चीन से कई गुना बेहतर

चीन का नाम लेते हुए ट्रम्प ने कहा, “दुनिया के इतिहास में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी रही है। चीन से बेहतर, किसी भी दूसरे देशों से बेहतर है। हमने पिछले तीन सालों में इसे खड़ा किया और फिर अचानक एक दिन उन्होंने कहा कि तुम्हे इसे बंद करना होगा। अब हम इसे दोबारा खोल रहे हैं और हम बेहद मजबूत होगें, लेकिन दोबारा खोलने के लिए आपको उस पर कुछ धन लगाना होगा।”

अमेरिका के राष्ट्रपति ने चीन के साथ हर व्यापार के समझौते को तोड़ने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि चीन कोरोना के संकट की आड़ में समझौते की शर्तो के पालन में आनाकानी करेगा। तो अमेरिका भी फिर डील से इंकार करने में समय नहीं लगाएगा। साथ ही ट्रम्प ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन समझौते के प्रावधानों का सम्मान नहीं करता है तो उसके साथ हुए व्यापार समझौते को हमेशा के लिए तोड़ दिया जाएगा।

चीन के वुहान शहर से फैलने वाले कोरोना वायरस से अमेरिका में अब 47 हजार से अधिक लोगों की जानेे जा चुकी है ओर 8,52,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हर रोज अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD