[gtranslate]
world

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी तालिबान को चेतावनी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तना – तनी बनी रहती है। ये तनातनी खास कर आतंकवादी हमले की वजह से और दिखाई देती है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा पाकिस्तान में कई बार हमले किए गए हैं। पकिस्तान इन सबका जिम्मेवार तालिबान को मानता आया है। पाकिस्तान के मुताबिक इन आतंकवादियों के हौंसले अफगानिस्तान स्थित तालिबानियों की वजह से बुलंद हुए है।

 

यही वजह है पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान को चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि काबुल पाकिस्तान विरोधी आतंकवादियों पर लगाम नहीं लगाता है, तो वह अफगानिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला करने से नहीं चूकेंगे । वॉइस ऑफ अमेरिका को दिए खास इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी में उन्होंने अफगानिस्तान का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने तालिबानी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया था कि वह अपनी जमीन पर आतंकवाद न पाले। अन्यथा पाकिस्तान को एक्शन लेने पर बाध्य होना पड़ेगा। उस समय तालिबान ने उनसे वादा किया था कि (टीटीपी) यानी ‘तहरीक ऐ तालिबान पाकिस्तान’ आतंकवादी उनकी धरती का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान की धरती से किसी आतंकी हमले की साजिश को अंजाम नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के मुताबिक तालिबान ने इनमे से किसी भी बात अमल नहीं किया।

 

गौरतलब है कि साल 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का राज शुरु हुआ। उसी दौरान से पाकिस्तान पर तहरीके तालिबान पाकिस्तान के हमले ज्यादा बढे हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से वॉइस ऑफ अमेरिकी के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकी पल रहे हैं ? इसके जवाब में रक्षा मंत्री ख्वाजा ने जवाब दिया कि ‘अफगानिस्तान की धरती पर ये आतंकवादी पल रहे हैं।‘ एक स्टडी के अनुसार भी पिछले साल देश में कम से कम 262 आतंकी हमले हुए हैं। इनमें से करीब 89 के लिए टीटीपी जिम्मेदार था। पाकिस्तान ने पूर्वी अफगानिस्तान में टीटीपी की एक चौकी होने का दावा किया था। पाकिस्तान सुरक्षा को लेकर आसिफ का कहना है कि उम्मीद है कि उनके देश के लिए सुरक्षा खतरा उस बिंदु तक नहीं बढ़ेगा जहां पाकिस्‍तान को कुछ ऐसा करना पड जाए जो हमारे पड़ोसियों और काबुल में हमारे भाइयों को पसंद नहीं आएगा।

 

पाकिस्तान की समस्या आतंकवाद

You may also like

MERA DDDD DDD DD