दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना प्रकोप जारी है। अभी तक अमेरिका पहले पायदान पर है। ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। दुनिया के बड़े नेता भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इस बीच ताजा खबर है कि अमेरिका के राष्ट्रपति आवास यानी व्हाइट हाउस में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुरक्षा सलाहकार राॅबर्ट ओब्रायन कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। ओब्रायन सेल्फ आइसोलेशन में हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि वे सुरक्षित जगह से काम कर रहे हैं तथा उनसे राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति को कोरोना संक्रमण खतरा नहीं है।
अमेरिका के चर्चित ‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ ने कहा एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद ओब्रायन में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। राष्ट्रपति का एक सेवादार और उपराष्ट्रपति के प्रेस सेक्रेटरी में भी कोरोना के लक्षण मिले हैं। अमेरिका के अंदर अब तक कोरोना के 40 लाख मामले आए हैं।