पिछले ही साल चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर वुहान शहर में अपनी वापसी कर चुका है। हाल ही में वुहान शहर में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पांचों नए मामले असिंप्टोमैटिक बताए गए थे। चीन के वुहान शहर से कोरोना के क्लस्टर की एक रिपोर्ट का पता चला है।
एक महीने पहले हटा था लॉकडाउन
एक महीने पहले चीन ने लॉकडाउन हटा लिया था और अब कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से फिर एक बार एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पिछले ही साल कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैला था। नए मामले सामने आने के पश्चात् अब शहर में बीमारी के दोबारा लौटने को लेकर चिंता और ज्यादा बढ़ गई है।
वुहान शहर में वायरस के खत्म होने के बाद व्यापार दोबारा शुरू हो गया था और लोग अपने काम पर लौटने लगे थे। लेकिन अब चीन के वुहान शहर में पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है और पांचों एक ही रिहायशी कॉम्प्लेक्स में रहते है।
एक महीने पश्चात् रविवार 10 मई को एक 89 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना का संक्रमण पाया गया था और अब उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, “फिलहाल, वुहान शहर में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य पर बहुत भार है. हमें बीमारी के दोबारा लौटने के जोखिम को हल करना चाहिए।”
क्या है असिंप्टोमैटिक केस?
वुहान शहर में सभी मामलों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए मतलब की यह सभी असिंप्टोमैटिक थे। जितने लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वे सभी दूसरे लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं परन्तु उनमें बुखार जैसे क्लीनिकल लक्षण नजर नही आए।
असिंप्टोमैटिक का अर्थ यह है कि मरीज में संक्रमित तो है परन्तु लक्षण ना होने की वजह से उसे इसकी जानकारी नहीं होती है। चीन में अभी असिंप्टोमैटिक केसों की कोई जानकारी नहीं है।
असिंप्टोमैटिक केस तभी स्वास्थ्य अधिकारियों के राडार पर आते हैं जब वे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और स्वास्थ्य जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं। असिंप्टोमैटिक मामलों को चीन कोरोना वायरस के केस में शामिल नहीं करता है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वुहान में सैकड़ों असिंप्टोमैटिक केसो की निगरानी की जा रही है। चीन में फरवरी माह की तुलना अप्रैल महीने में रिपोर्ट किए गए मामले काफी कम हुए हुए हैं। चीनी सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह धीरे-धीरे सिनेमाघर, संग्रहालय और अन्य मनोरंजन स्थल खोल देंगे।
जबकि इन सबके लिए जरुरी आरक्षण सहित लोगों की संख्या की सीमा भी लागू होगी। चीन में पिछले दो महीने में जितने भी नए मामले सामने आए है। वह सारे अस्पतालों और आवासीय कॉम्प्लेक्स से सम्बंधित हैं। दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस फिर से वापस आ गया है। जबकि दक्षिण कोरिया में नए मामलो की शुरुआत नाइट क्लब और बार से हुई है। हालाँकि दक्षिण कोरिया ने ट्रैक और ट्रेस की मदद से वायरस पर नियंत्रण पा लिया था।