कोरोना महामारी के संक्रमण से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। हालात यह हैं कि इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने चेताते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा।
गेब्रेयसस ने एक वचुर्अल सम्मेलन में कहा, “यह आखिरी महामारी नहीं होगी। इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा। प्रौद्योगिकियों में काफी प्रगति के बावजूद कई देशों ने अभी तक अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर सही दिशा में ध्यान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया था । अब जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अबतक पूरी दुनिया में 8 लाख 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब यह अपना विकराल रूप दिखा रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से दुनियाभर में हुई कुल मौतों का आंकड़ा आने के बाद अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8 लाख 90हजार 64 हो गई है जबकि इस महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 72 लाख 17 हजार 700 पहुंच गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां अबतक 62 लाख 97 हजार 21 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 1 लाख 89 हजार 122 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, भारत अब कोरोना संक्रमित और मौत, दोनों के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है।