[gtranslate]
world

कोरोना से इन देशों में हुई सबसे अधिक मौतें

विश्वभर में कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। कोरोना के नए वेरिएंट ने चिंता और बढ़ा दी है। संक्रमण के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक विश्व भर में कोरोना से लाखों मौतें हो चुकी हैं।

दुनिया भर में 26 महीने के भीतर अब तक 57.4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। एक नजर उन 10 देशों पर जिनको कोरोना ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और कई जिंदगियां खत्म कर दी।

  1. अमेरिका -9,24,530
    ब्राजील – 6,31,069
    भारत -5,01,143
    रूस -3,34,753
    मेक्सिको-3,08,829
    पेरू -2,06,646
    यूनाइटेड किंगडम-1,57,984
    इटली-1,48,167
    इंडोनेशिया -1,44,453
    ईरान -1,32,681

यह भी पढ़ें : कोरोना से कम आत्महत्या से ज्यादा मर रहे हैं अमेरिकी सैनिक

You may also like

MERA DDDD DDD DD