[gtranslate]
world

लक्षण से पहले कैंसर की पुष्टि

कैंसर का पता अगर समय रहते न चले तो इसका पूरे शरीर में फैलने का खतरा बना रहता है और यही मौत का कारण भी बन सकता है। अभी तक डॉक्टर्स द्वारा कैंसर का पता लगाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों का उपयोग किया जाता था। लेकिन अब केवल ब्लड टेस्ट के जरिए ही कई प्रकार के कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। दरअसल, पेरिस में मल्टी कैंसर अर्ली डिटेक्ट 2022 की रिपोर्ट के अनुसार मामूली सा दिखने वाला ब्लड टेस्ट ,कैंसर के लक्षण दिखने से पहले ही शरीर में कई तरह के कैंसर की पुष्टि कर देगा। रिपोर्ट के अनुसार , 50 से ज्यादा उम्र के 6 हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए अध्ययन में कैंसर के अलावा कई तरह के ट्यूमर का भी पता चला है।

इस अध्ययन के लिए करीब एक तिहाई लोगों के कैंसर परीक्षण के लिए नमूने लिए गए थे। जिनकी नियमित तौर से जांच नहीं की गई थी। इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे, जो कि शरुआती अवस्था में थे। बीमारी का पता लगाने के अतिरिक्त इस परीक्षण से कई प्रकार के कैंसर का पता चला है। 6 हजार 621 लोगों में से 6 हजार 529 लोगों में कैंसर का कोई लक्षण नहीं मिला। वहीं 92 लोगों में संभावित कैंसर होने का पता चला है । इस अध्ययन में 36 लोगों में 1.4 प्रतिशत ट्यूमर या ब्लड कैंसर की पुष्टि हुई है । वहीं एक महिला में एक ही समय में दो कैंसर मिले।

 

 

किये गए इस परिक्षण में ओवेरियन और पेट के कैंसर के साथ-साथ लिवर, ब्रेस्ट, और फेफड़े, कोलन जैसे अंगों में 19 ट्यूमर का पता चला है। इसमें 36 ट्यूमर पाए गए, जिनमें 14 शुरूआती अवस्था में थे और बाक़ी 26 को नियमित जांच की जरूरत बताई गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD