[gtranslate]
world

चीन छिपा रहा कोविड मौतों के आंकड़े : WHO

दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट से अफरा-तफरी का माहौल है। चीन में बढ़ रहे लगातार कोरोना केस दुनिया की चिंता को बढ़ा रहे हैं। ऐसे वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक बार फिर से दोहराते हुए चीन पर कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। WHO ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है।

टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने क्या कहा?

पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन को 11,500 मौतों की सूचना मिली है। इनमें 40 फीसदी मरीज अमेरिका, 30 फीसदी यूरोप और बाकी 30 फीसदी पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के हैं। Tedros Adhanom Ghebreyesus ने जानकारी दी है कि दुनिया भर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या स्पष्ट नहीं है क्योंकि चीन में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या कम बताई गई है।

इस मौके पर टेड्रोस ने सभी देशों से कोरोना मरीजों की मौत के सही आंकड़े जारी करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए सभी देशों को कोरोना मरीजों की मौत के सही आंकड़े सार्वजनिक करने होंगे।

इस बीच पिछले दिसंबर में चीन ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है। हालांकि उसके बाद जनवरी के महीने में चीन में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। चीन में हवाई अड्डे पर RTPCR परीक्षण फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD