[gtranslate]
world

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ऐलान , इंगलैंड में फिर होगा लॉकडाउन 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंगलैंड में लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। उन्होने कहा कि इंग्लैंड के लगभग 56 मिलियन लोग पूर्ण लॉकडाउन में वापस लौटेंगे। यह लॉकडाउन संभवतः फरवरी के मध्य तक लागू रहेगा ताकि तेजी से फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन बुधवार से लागू हो जाएंगे। इसके तहत सभी स्कूल भी बंद हो जाएंगे। उनकी तरफ से यह घोषणा स्कॉटलेंड की तरफ से हुई घोषणा के बाद सामने आया है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मृत्यु दर के कारण आबादी की तीन-चौथाई लोग अर्थात 44 मिलियन, पहले से ही कठिन प्रतिबंधों को झेल रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि कोविड से संक्रमित लगभग 27,000 लोग अस्पताल में थे जो पिछले साल अप्रैल में प्रकोप की पहली लहर के चरम से भी 40 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि देश के अधिकांश हिस्से पहले से ही प्रतिबंधों में हैं, यह स्पष्ट है कि हमें इस नए संस्करण को नियंत्रण में लाने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन भी पिछले लॉकडाउन की तरह ही है। जैसा मार्च के अंत से लेकर पिछले साल के जून तक लगाया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD