ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बालमोरल पैलेस में निधन हो गया। बकिंघम पैलेस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, महारानी एलिजाबेथ का आज दोपहर बाल्मोरल में शांतिपूर्वक निधन हो गया।
1952 में 25 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटेन की सत्ता संभाली। तब से वह लगभग 70 वर्षों तक इस सिंहासन पर विराजमान रही। वह 96 वर्ष की थीं और ब्रिटेन में सत्ता संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला थीं। इसके अलावा महारानी एलिजाबेथ दुनिया के सबसे पुराने शासकों में से हैं। क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स (73 वर्ष की आयु) स्वतः ही ब्रिटेन का राजा बन जाएंगे ।
पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- वह एक महान शासक थीं
भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय के सबसे महान शासक के रूप में याद किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन की जनता के साथ हैं।