[gtranslate]
world

अमेरिका के बाद ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने किया कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर खुलासा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद अब ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने कहा संभव है कि वायरस वुहान लैब से लीक हुआ था। ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी का मानना ​​है कि हो सकता है कि यह वायरस चीन की प्रयोगशाला से लीक होकर पूरी दुनिया में फैल गया हो। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ब्रिटिश वैक्सीन मंत्री नादिम जाहवी ने तब विश्व स्वास्थ्य संगठन से घातक वायरस की उत्पत्ति की पूरी जांच की मांग की थी।

जब से कोरोना महामारी फैली है, इसकी उत्पत्ति व्यापक बहस का विषय रही है। कई वैज्ञानिकों और नेताओं ने प्रयोगशाला से घातक वायरस फैलने की आशंका जताई है। द संडे टाइम्स’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शुरुआत में ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों की खुफिया एजेंसियों का विचार था कि इस बात की बेहद कम संभावना है कि कोरोना वायरस इस प्रयोगशाला से लीक हुआ, जहां चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस पर अनुसंधान किया जाता है और यह वायररसकोविड-19 के वायरस से काफी मिलता -जुलता है।

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने चीन पर साधा निशाना, कहा चीन को चुनौती देने के लिए एकजुट होना जरूरी

 

इस रिपोर्ट पर सांसद टॉम टुगेट ने भी बिना देर किए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, वुहान की चुप्पी परेशान करने वाली है। भविष्य में खुद को बचाने के लिए और वास्तव में क्या हुआ, यह जानने के लिए परतों को खोलना आवश्यक है।

लेकिन अब इसको लेकर दोबारा आकलन किए जाने के बाद इस बात की संभावना को बल मिला है कि ये वायरस किसी प्रयोगशाला से निकलकर दुनिया में फैला।इस रिपोर्ट में सूत्रों का हवाला दिया गया है। दरअसल वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलाजी वुहान की सीफूड मार्केट के पास ही है। ब्रिटेन के अलावा अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर निशाना साधा था।

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वायरस फैलने से एक महीने पहले वुहान लैब के तीन शोधकर्ता बीमार पड़े थे। इन सभी शोधकर्ताओं में कोविड-19 के लक्षण पाए गए थे। रिपोर्ट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह 90 दिनों के भीतर पता लगा लें कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई और यह इंसानों में कैसे आया।

चीन ने रिपोर्ट को झूठा बताया और कहा कि वुहान लैब के तीन शोधकर्ता कभी बीमार नहीं पड़े। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन को कटघरे में खड़ा किया था। जिसके बाद चीन ने ऑस्ट्रेलिया से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया। मौजूदा समय में वायरस की उत्पत्ति को लेकर चल रही बहस एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। कोरोना वायरस को लेकर कई देशों ने चीन पर निशाना साधा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD