[gtranslate]
world

ब्राजील का बादशाह फिर मैदान में, भ्रष्टाचार के मामले में लूला हुए बरी

ब्राजील में अगले वर्ष यानि कि 2022 में राष्ट्रपति चुनाव होना है।आलम यह है कि इसी के मद्देनजर वहां हर पल सियासी सूरत बदलती दिख रही है। भ्रष्टाचार के आरोप में चल रहे मुकदमे में बरी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति और वामपंथी नेता लुइज इनेसियो लुला दा सिल्वा की राजनीति में वापसी का रास्ता खुल गया है। लुला को आज भी देश का सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है।

ब्राजील लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश है। वहां की घटनाएं पूरे क्षेत्र को प्रभावित करती हैँ। इसलिए लुला के मुकदमे को पूरे लैटिन अमेरिका में दिलचस्पी के साथ फॉलो किया जा रहा था।

2022 में राष्ट्रपति उम्मीदवार बनेंगे लुला

उनकी ही पार्टी की नेता दिलमा रुसेफ को विवादास्पद महाभियोग प्रस्ताव के जरिए हटा कर दक्षिणपंथी नेता माइकेल टेमेर 2016 में सत्ता में आए थे। बाद में 2018 में जायर बोलसेनारो राष्ट्रपति चुने गए। अब लुला 2022 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उम्मीदवार बन सकेंगे।

लुला 2003 से 2011 तक ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उस दौरान ब्राजील की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हुई थी। साथ ही गरीबी में भारी गिरावट आई। साथ ही लुला के कार्यकाल में चलाई गई कई जन कल्याण योजनाओं की चर्चा दुनिया भर में रही।

You may also like

MERA DDDD DDD DD