[gtranslate]
world

संकट में बोरिस सरकार

एक बार फिर ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर राजनीतिक संकट के काले बादल मंडराने लगे हैं। एक महीने पहले ही अविश्वास प्रस्ताव से बचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार के मंत्री एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं। वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही दो मंत्रियों ने भी बुधवार को इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की लगती झड़ी से ब्रिटेन की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन के वित्त मंत्री सुनक ने कहा कि वह सरकार का साथ छोड़ने से काफी दुखी हैं, लेकिन उन्होंने काफी सोच विचारने के बाद यह निर्णय लिया और पाया कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है।

इन नेताओं के अचानक इस्तीफे के बाद बोरिस सरकार के सामने सियासत बचाने की चुनौती आ खड़ी है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले माह के पहले हफ्ते में ही बोरिस जॉनसन के खिलाफ इन्हीं के पार्टी के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में बोरिस ने जीत दर्ज की और सरकार में बने रहे।

यह अविश्वास प्रस्ताव कोविड लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट (पीएम आवास) में प्रधानमंत्री द्वारा पार्टी करने पर लाया गया था। इसे ब्रिटेन में ‘पार्टीगेट’ भी कहा जाता है। पीएम पर आरोप लगा था कि कोविड नियमों का उल्लंघन कर बर्थडे पार्टी की गई। प्रधानमंत्री जॉनसन समेत उनकी पत्नी कैरी पर इसके लिए जुर्माना भी लगाया गया था। लेकिन एक बार फिर से राजनीतिक संकट बोरिस जॉनसन की सरकार के लिए समस्या बन गया है। पूरी दुनिया की नजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर है कि वो इस डैमेज कंट्रोल को कैसे मैनेज करते है।

मैं इस्तीफा देता हूं…

वित्त मंत्री ऋषि सुनक की ओर से इस्तीफे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक पत्र लिखा गया है।

सुनक ने अपने पत्र में लिखा है, “लोग उम्मीद करते हैं कि सरकार सही तरीके से, पूरी क्षमता के साथ और गंभीरता के साथ चले। मुझे लगता है कि यह मेरा अंतिम मंत्री पद हो सकता है लेकिन मेरा मानना है कि हमें इन मानकों लिए लड़ना चाहिए। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं। हमारा देश बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। हम दोनों कम टैक्स, तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वर्ल्ड क्लास पब्लिक सर्विस चाहते हैं। लेकिन यह सब तभी हो सकता है जब हम कड़ी मेहनत करें, त्याग करें और कड़े फैसले लें। यह साफ हो चुका है कि हमारी सोच मूल रूप से बहुत अलग है।”

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने भी इस्तीफा देते हुए प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा। उन्होंने बोरिस जॉनसन को साफ लिखा कि आपके नेतृत्व में स्थिति नहीं बदलने वाली है। जावेद ने अपने पत्र में लिखा है, “देश को एक मजूबत और सैद्धांतिक कंजर्वेटिव पार्टी की जरूरत है और पार्टी किसी भी व्यक्ति से बड़ी होती है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा लेकिन यह साफ दिखाई दे रहा है कि आपके नेतृत्व में हालात नहीं बदलने वाले हैं। इसलिए आपने मेरा भरोसा भी खो दिया है। कई सांसदों ने भी पिछले महीने विश्वास मत से इस पर सहमत हुए हैं।”

बोरिस सरकार द्वारा नदीम जहावी को वित्त मंत्री और स्टीव बार्सले को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। इससे पहले बिम अफोलामी, साकिब भट्टी, एंड्रयू मुरिसन, निकोला रिचर्ड, जोनाथन गलिस भी बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं।

राजनीतिक उथल-पुथल का कारण

गौरतलब है कि ये पूरा घटनाक्रम ब्रिटेन के एक सांसद क्रिस पिंचर से संबंधित बताया जा रहा है। क्रिंस पिंचर नशे में लोगों के साथ अभद्र व्यवहार व यौन दुराचार के आरोप लगे थे। इस मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की खामोशी पर भी सवाल उठाए गए। क्योंकि आरोप लगने के बाद पिंचर को प्रमोशन मिला था।

इसको लेकर पिछले पांच दिनों में ब्रिटेन सरकार ने अपना बार-बार बयान बदला है। ब्रिटेन के मंत्रियों ने शुरुआत में कहा कि जॉनसन को पिंचर पर लगे आरोप के बारे में जानकारी नहीं है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD