[gtranslate]
world

बिल गेट्स ने कोरोना वैक्सीन और इलाज के लिए दिए 750 करोड़ रुपये दान

बिल गेट्स ने कोरोना वैक्सीन और इलाज के लिए दिए 750 करोड़ रुपये दान

अमीर और सेलिब्रिटीज से लेकर स्पोर्ट संस्थाएं तक कोरोना से निपटने के लिए करोड़ों अरबों रुपए दान दे रहे हैं। वहीं, भारत के अरबपति और तमाम सेलिब्रिटी का सहयोग हाथ धोने और दूसरे ऐहतियातों के बारे में जानकारी देने तक सीमित है। बिल गेट्स ने अपने फाउंडेशन के जरिए कोरोना की वैक्सीन बनाने और अफ्रिका एशिया में इलाज के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए 750 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके पहले भी वह एक करोड़ डॉलर दे चुके हैं।

दुनियाभर के फुटबॉलर अब तक 50 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं। अमेरिका की नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन फंड जुटाने की अभियान चला रही है। उसने अब तक 300 करोड़ रुपये दान कर चुकी है। वहीं, भारत में सचिन, रोहित से लेकर पीवी सिंधु तक हाथ कैसे धोएं का वीडियो बना के डाल रहे हैं। भारत में 40 करोड़ से ज्यादा आबादी रोज कमाने-खाने वाली है। लॉकडाउन के चलते इनके सामने जीवनयापन का संकट है।

वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कोरोना से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रविवार को ट्वीट कर वेंटिलेटर बनाने की पेशकश की। महिंद्रा ने कहा कि इस खतरे से निपटने के लिए महिंद्रा ग्रुप में हम अभी से ही इस बात पर काम करना शुरू कर चुके हैं कि वेंटिलेटर बनाया जा सके। छोटे कारोबारियों और स्वरोजगार वाले लोगों को हुए नुकसान की हम भरपाई करेंगे।
इटली में सबसे भयावह स्थिति है।

इटली के 18 अमीरों ने अब तक कोरोना से निपटने के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा डोनेट किए हैं। फैशन लीजेंड अरमानी ने मिलान और रोम में अस्पतालों को 10 करोड़ रुपये सहयोग किया है। हांग कांग के सबसे अमीर लि कांग शिंग ने वुहान में मेडिकल वर्करों के लिए 98 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। यूएस पॉप स्टार रिहाना ने वेंटिलेटर खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपए दान किए हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD