अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। दोनों नेता सोशल मीडिया, टीवी इंटरव्यू और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पब्लिक क्राउड लगाई गई है। हाल ही डेमोक्रेटिक उम्मीदवार द्वारा दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि ट्रंप देश को रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक में तोडने की कोशिश कर रहे हैं। बिडेन ने ट्रंप की तुलना जोसेफ गोएवेल्स से कर दी।
जोसेफ गोएवेल्स जर्मन के तानाशाही हिटलर के प्रोपोगेंडा मंत्री थे। जो लोगों को बांटने की नीतियां बनाते थे। दरअसल ट्रंप ने जस्टिस गिंग्सबर्ग की जगह एमी कोने बैरेट को जज के पद नॉमिनेट किया है। जिसे लेकर डेमोक्रेट उम्मीदवार बिडेन और उनकी पार्टी ट्रंप को घेर रहे हैं। बिडेन ने कहा कि यह अमेरीकी संविधान के विरूद्ध है।
जिस तरह भारत में बीजेपी सपोर्टर बीजेपी की पॉलिसी का विरोध करने वालों को देशद्रोही कहते हैं, और मोदी सपोर्टर को अंधभक्त। उसी तरह अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है। परन्तु वहां लोग रेड और जोन में बटे हुए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभाव वाले क्षेत्र को ब्लू स्टेट और रिपब्लिकन के प्रभाव वाले क्षेत्र को रेड जोन कहा जाता है। बिडेन ने इसे ही ट्रंप की विभाजनकारी रणनीति कहा।
मीडिया के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वो सोशलिस्ट एजेंडे पर काम कर रहे है। बाइडेन ने इसे प्रोपोगेंडा बताते हुए उनकी तुलना हिटलर के मंत्री जोसेफ गोएवेल्स से की। बाइडेन ने आगे ये भी कहा कि जिन लोगों ने अपना मन बना लिया है मुझे नहीं लगता वो अब उन्हें(ट्रंप) को वोट देंगे। साथ ही साथ बाइडेन बोले कि ट्रंप को लगता है कि उनके बार बार किसी भी झूठ को दोहराने से लोग उसको सच मानने लगेंगे।