अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने भारत को एक झटका दे दिया है। भारत आने से पहले ट्रंप ने एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि भारत के साथ व्यापार सौदा अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं लेकिन अभी नहीं। मैं इस बड़े सौदे को बाद के लिए बचा रहा हूं।”
ट्रंप का ये बयान इस ओर इशारा करता है कि दोनों देशों के बीच इस हफ्ते व्यापार से संबंधित कोई द्विपक्षीय समझौता होने की सम्भावनाएं कम हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा ,हम यह जरूर करेंगे। लेकिन पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं।
#WATCH US President Donald Trump in Washington on his visit to India: I happen to like PM Modi a lot. He told me we will have 7 million people between the airport and the event. It's going to be the largest stadium in the world. It's going to be very exciting. pic.twitter.com/FdusHCInJ9
— ANI (@ANI) February 19, 2020
भारत-अमेरिकी व्यापार समझौते पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, “भारत अमेरिका के साथ व्यापार में अच्छा व्यवहार नहीं करता। मगर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि वह भारत दौरे को लेकर उत्सुक हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करता हूं। उन्होंने मुझे कहा है कि हमारे लिए सात मिलियन लोग एयरपोर्ट और कार्यक्रम में रहेंगे।”
गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से दो दिन के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद भी जाएंगे। इसके साथ ही ट्रंप दिल्ली और आगरा का दौरा भी करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होना है। इस कार्यक्रम का नाम अब ‘केम छो ट्रंप’ की जगह ‘नमस्ते ट्रंप’ कर दिया गया है। दोनों एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोड शो भी करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है।