[gtranslate]
world

म्यांमार में सैटेलाइट टेलीविजन पर लगा प्रतिबंध

म्यांमार में तख्तापलट के बाद से सेना और जनता के बीच जंग जारी है। सेना देश पर शासन चाहती है, तो जनता सैनिक शासन को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। लोग लोकतंत्र की बहाली के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर सेना उनकी आवाज दबाने में जुटी हुई है। इस बीच म्यांमार की जुंटा नियंत्रित मीडिया की ओर से एक बड़ा एलान करते हुए सैटेलाइट टेलीविजन रिसीवर्स पर प्रतिबंध की घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में जुंटा नियंत्रित मीडिया ने कहा गया कि बाहरी प्रसारणकर्ताओं से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। साथ ही यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसे जेल भेजे जाने की चेतावनी भी दी गई है।

सैटेलाइट डिश का प्रयोग करने पर होगी एक साल की जेल

तो वहीं इस आदेश के संबंध में सरकारी एमआरटीवी राज्य टीवी का कहना है , ‘सैटेलाइट टीवी अब अवैध है। जो भी व्यक्ति टेलीविजन और वीडियो कानून का उल्लंघन करता पाया गया, खास तौर पर सैटेलाइट डिश का प्रयोग करने वालों को एक साल की जेल के साथ-साथ पांच लाख क्यात (करीब 23,600 रुपये) का जुर्माना भी लगाया जाएगा।’

म्यांमार में अब छिड़ सकता है गुरिल्ला युद्ध !

इसके आगे एमआरटीवी ने कहा, ‘अवैध मीडिया आउटलेट ऐसे समाचारो को प्रसारित कर रहे हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को कड़ी चुनौती देते हैं।’ गौरतलब है कि फरवरी से म्यांमार में तख्तापलट के बाद से मोबाइल इंटरनेट को भी बड़े स्तर पर प्रतिबंधित किया जा चुका है। तो वहीं, सैन्य तख्तापलट के विरोध में जनता निरंतर प्रदर्शन भी कर रही है।

म्यांमार में हुआ पार्सल बम विस्फोट

म्यांमार में इससे पहले एक पार्सल बम विस्फोट भी हुआ। इस पार्सल बम विस्फोटमें एक सांसद और तीन पुलिस अधिकारियों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। यह घटना देश के दक्षिणी इलाके के बेगो में घटित हुई। साथ ही इस घटना में नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी के सांसद सू क्यू और तीन पुलिस अधिकारियों की भी मौत हो गई।

‘गृह युद्ध की राह पर म्यांमार’

तो वहीं म्यांमार के हालातो को देखकर संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने कहा कि देश अब गृह युद्ध की राह पर जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हालात दिन-दिन बिगड़ते जा रहे हैं और स्थिति को सामान्य करने के लिए यहां कूटनीतिक प्रयासो को तेज करना होगा। यदि जल्द से जल्द कुछ नहीं किया गया तो गृह युद्ध के हालात बन सकते हैं।

 

म्यांमार में सेना के विरोध का नया चेहरा बनी ब्यूटी क्वीन..

You may also like

MERA DDDD DDD DD