ऑस्ट्रेलिया ने ईरान और सीरिया के साथ किए समझौते रद्द करने के बाद चीन को झटका देते हुए ‘बेल्ट एंड रोड़’ परियोजना से जुड़े दो समझौतों को रद्द कर दिया है। समझौते रद्द होते ही चीन के दूतावास ने इसे अनुचित कदम बताया। दूतावास ने अपने बयान में कहा कि “ऑस्ट्रेलिया सरकार चीन-ऑस्ट्रेलिया संबंधों में ईमानदारी नहीं दिखा रही”। चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि “इस तरह का कदम द्धिपक्षीय संबंधों के लिए तो नुकसानदायक है ही, साथ ही खुद को नुकसान पहुंचाकर खत्म होगा”।
जब से कोरोना महामारी पूरी दुनिया में फैली है तब से चीन पश्चिमी देश चीन से दूरी बना रहे है। आस्ट्रेलिया और चीन के संबंधों में खट्टास तब आई जब आस्ट्रेलिया ने चीन की ख्वावे पर 5जी नेटवर्क के लिए बैन लगा दिया था। आस्ट्रेलिया ऐसा करने वाला पहला देश था, इसके बाद कई पश्चिमी देशों ने आस्ट्रेलिया की हां में हां मिलाई। कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से फैला है या नहीं इस बात की जांच की मांग आस्ट्रेलिया ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से की थी। जिसके बाद दोनों देशों ने एक दूसरे पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे्।
यह भी पढ़े: चीन की दमनकारी नीति का एक और चैप्टर, जनता से छीनी बोलने की आजादी
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चीन ने आस्ट्रेलिया की वाइन और कोयले के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा है कि “उनके मुताबिक ये चार समझौते ऑस्ट्रेलिया की विदेश नीति से मेल नहीं खाते थे, और विदेश संबंधों के प्रतिकूल भी थे”। आस्ट्रेलिया के अलावा चीन के भारत, फिलीपींस, अमेरिका के साथ संबंध काफी ज्यादा खराब चल रहे है। आस्ट्रेलिया में नए कानून की बात करें तो इसे साल 2018 में पारित किया था, यह एक ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ है, जिसके तहत गुप्त तरीकें से किसी अन्य देश द्दारा घरेलू नीतियों में की जा रही दखल को रोका जाता है। जब इस कानून को पास किया गया था, उस समय चीन ने इस कानून का विरोध किया था। और उसी कानून के तहत आस्ट्रेलिया सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन से दो समझौत् रद्द कर दिए है।
हालांकि चीन और शी जिनपिंग की छवि को दोबारा दुरुस्त करने के लिए चीन लगा हुआ है। चीन की सरकार अपने कलाकारों के लिए बड़े-बड़े कन्स्रट करवा रही है। फिल्मों में चीन के लोगों को हंसते हुए दिखाया जा रहा है। लोगों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम करवाएं जा रहे है। ताकि चीन के प्रति लोगों का नजरिया बदला जा सकें।