इस वर्ल्ड कप में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट 47 रन पर ही गंवा दिए। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ट्राविस हेड इस मैच में प्राण डालते नजर आए।
ट्राविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने सात ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली। इस बार के वर्ल्ड कप में यह हेड की दूसरी सेंचुरी रही। उन्होंने मारनस लेबुशेन के साथ 192 रन की साझेदारी की। लेबुशेन ने 58 रन की नाबाद पारी खेली और इस तरह भारत को इस टूर्नामेंट में पहली और खिताबी हार का सामना करना पड़ा। हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का ऑफर दिया। भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 241 का लक्ष्य दिया। विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन बनाए। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार 47 रन बनाए। लेकिन मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का साफ दबदबा दिखा। उसने भारत के खिलाफ ना सिर्फ सधी हुआ गेदबाजी की, बल्कि अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन भी किया।
गौरतलब है कि भारत ने अब तक दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। सबसे पहले 1983 में और दूसरी बार साल 2011 में। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में भी वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है।