[gtranslate]
world

बगदाद में गठबंधन सैन्य बेस पर हमला, सीरिया में जवाबी कार्रवाई

बगदाद में गठबंधन सैन्य बेस पर हमला, सीरिया में जवाबी कार्रवाई

इराक में बुधवार को एक सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला हुआ जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक ब्रिटिश सैनिक की मौत हो गई। फिलहाल हमला किसने किया मालूम नहीं चल पाया है। लेकिन सीरिया में जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान समर्थित इराकी लड़ाकों पर हवाई हमला किया गया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने दी।

सीरियाई निगरानी मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, इराकी बेस पर रॉकेट हमले के कुछ घंटे बाद ही गठबंधन सेना के तीन लड़ाकू विमानों ने इराक से लगती सीरियाई सीमा में ईरान समर्थित हशद अल-शाबी मिलिट्री नेटवर्क के ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिका ने रॉकेट हमले के लिए इसी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है।

बगदाद के बुधवार के शाम को उत्तर में स्थित ताजी सैन्य अड्डे पर रॉकेट दागे गए जहां अमेरिकी गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हुए थे। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, “अभियान जारी है और हथियारों के एक केन्द्र को निशाना बनाया जा रहा है।” वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा, “इराक में कई प्रांतों में अमेरिका ने हषद अल-शाबी के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसमें साजो-समान और यूएवी (ड्रोन) रखे जाने की इकाइयों को निशाना बनाया गया।”

इससे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने सैन्य अड्डे पर बुधवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में हर तरह की कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी थी। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो और उनके ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब ने हमले की तीखी निंदा की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD