बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का सोमवार को 85वां जन्मदिन था। इस मौके पर उन्हें दुनियाभर से बधाई संदेश मिले। अमेरिका ने भी दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही अमेरिका ने भारत का शुक्रिया अदा भी किया। क्योंकि दलाई लामा 1959 से भारत में ही रह रहे हैं।
Happy 85th birthday to His Holiness @DalaiLama, who has inspired the world through his peace & kindness, and as a symbol of the struggle for Tibetans and their heritage. We thank India for hosting His Holiness and Tibetans in freedom since 1959 & wish His Holiness happiness.
— State_SCA (@State_SCA) July 6, 2020
चीन के द्वारा तिब्बत में दमन शुरू करने के बाद 1959 में दलाई लामा अपने समर्थकों के साथ भारत आ गए थे, तब भारत ने करीब पौने दो लाख तिब्बतियों को शरण दी थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशियाई विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने दुनिया में शांति का संदेश फैलाया। वो तिब्बतियों के संघर्ष का प्रतीत हैं। हम भारत का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने 1959 से ही दलाई लामा और तिब्बतियों को शरण दी।
चीन आज भी दलाई लामा को अपना दुश्मन ही मानता है और कई दफा भारत के साथ दलाई लामा की करीबी देखकर उसे दिक्कत होती है। अब जब चीन और भारत में विवाद चल रहा है, ऐसे में दलाई लामा के संदेश पर हर किसी की नज़रें टिकी थीं।
तिब्बत अभी भी चीन के दमन के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। वहां एक स्थानीय सरकार चलती है, लेकिन चीन ही सुपर रूल करता है। अमेरिका के कई बड़े सीनेटर और अधिकारियों ने दलाई लामा को बर्थडे विश किया।
भारत में भी कई केंद्रीय मंत्रियों, हस्तियों, नेताओं ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्विटर पर कोई बधाई संदेश नहीं दिया गया।