[gtranslate]
world

कोरोना से अमेरिका ने लिया सबक, अब खुद बनाएगा दवा और चिकित्सा संबंधी चीजें

कोरोना से अमेरिका ने लिया सबक, अब खुद बनाएगा दवा और चिकित्सा संबंधी चीजें

पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को कोरोना से नुकसान पहुंचा है। अमेरिका ने इससे सबक लेते हुए आत्मनिर्भर होने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अमेरिका चीन और अन्य विदेशी देशों पर दवाइयों और चिकित्सा सम्बन्धी आपूर्ति के लिए अपनी निर्भरता को समाप्त कर देगा।” इसके लिए अमेरिका ने एग्जीक्यूटिव आर्डर जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया कि अब अमेरिकी एजेंसियों द्वारा केवल अमेरिकी श्रोत से ही दवाइयां खरीदी जाए। साथ ही कहा गया कि अमेरिका आने वाले चार साल में चीन और अन्य देशों पर दवाई और फार्मास्यूटिकल्स की निर्भरता को खत्म करेगा।

ट्रंप ने कहा कि चीन और दुनिया भर के सभी देशों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। क्योंकि किसी भी देश द्वारा अमेरिका को जरूरत के वक्त में उत्पादों से वंचित किया जा सकता है। इसलिए अब अमेरिका को स्मार्ट बनना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात से ही अमेरिका में तेजी से उद्योग जुटाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में हमने एक के बाद एक आद्योगिक चमत्कार किया है।

उन्होंने कहा, “अगले चार वर्षों के दौरान, हम अपनी दवा और चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं को अपने राष्ट्र में पूरा कर लेंगे और हम चीन और अन्य विदेशी देशों पर निर्भरता को समाप्त करेंगे।”

ट्रम्प ने आगे कहा, “उन्होंने इस निर्भरता को समाप्त करने के लिए आदेश दिए हैं कि अमेरिकी सरकारी एजेंसियां ​​अमेरिकी स्रोतों (supply) से सभी आवश्यक दवाएं खरीदें। जब आवश्यक दवाओं की बात आती है, तो अमेरिका अन्य देशों से दवाई खरीदता है।”

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैलाकर चीन ने अमेरिका समेत दुनिया को बहुत नुकसान पहुंचाया है। चीन पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि यह कोरोना वायरस चीन की अक्षमता हो या मकसद पर यह दुनिया और अमेरिका के लिए बहुत ही घातक साबित हुआ है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD