[gtranslate]
world

कोरोना प्रतिबंधों पर चीन की धमकी का अमेरिका ने दिया जवाब

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद दुनिया के तमाम देशों ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि कई देशों ने चीन से उड़ान भरने वाले यात्रियों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं, जिनमें एहतियाती उपाय जैसे निगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट मुहैया कराना भी शामिल है। इस बीच चीन की जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी उसके तुरंत बाद ही अमेरिका ने कहा है कि चीन को इससे बचना चाहिए क्योंकि हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के हिसाब से कदम उठाएगा।

चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा, ‘बदलने के लिए कुछ भी नहीं है।’ दुनिया भर के देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। ये फैसले वैज्ञानिक आधार पर लिए गए हैं। डब्ल्यूएचओ ने चीन से कोविड संक्रमण से जुड़े और आंकड़े जारी करने को भी कहा है। जीन-पियरे ने कहा कि किसी भी संभावित वेरिएंट की पहचान करने के लिए यह डेटा आवश्यक है। गौरतलब है कि भारत समेत कई यूरोपीय देशों ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं।

चीन ने कुछ यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध का कड़ा विरोध किया है। चीनी सरकार के प्रवक्ता माओ निंग ने टीके सहित विभिन्न सहायता के यूरोपीय संघ के प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि स्थिति नियंत्रण में थी और दवाएं पर्याप्त मात्रा में थीं। 27 देशों का संगठन ईयू आने वाले दिनों में चीन से आने वाले यात्रियों पर कुछ और पाबंदियां लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस पर माओ ने कहा, “हम राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कोविड उपायों को तैयार करने के प्रयासों का दृढ़ता से विरोध करते हैं, और हम प्रतिशोध के सिद्धांत पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।”

चीन की धमकियों का यूरोपीय संघ पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है और माना जा रहा है कि चीन से आने वाले यात्रियों पर कुछ कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान : प्लास्टिक पॉलीथिन में मिल रही रसोई गैस

You may also like

MERA DDDD DDD DD