[gtranslate]
world

अमेरिका : गर्भपात कानून पर महिलाओं के समर्थन में कंपनियां

अमेरिका में काफी संवेदनशील माने जाने वाले अबॉर्शन कानून को लेकर इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हजारों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं। अमेरिका के लगभग सभी राज्यों में महिलाएं बड़े पैमाने पर फैसले का विरोध करती दिख रही हैं।

अमेरिका के लिए यह मुद्दा पिछले 50 सालों से काफी संवेदनशील बना हुआ था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने 50 साल पुराने फैसले को पलटते हुए गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर दिया है।

जिसके चलते पिछले पचास सालों से अमेरिकी गर्भपात कानून को लेकर चला आ रहा विवाद एक बार फिर बढ़ गया है। इस फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां गर्भपात को अवैध करार दे दिया है। अबॉर्शन क्लिनिक बंद होने लगे हैं। जिससे आक्रोशित महिला प्रदर्शनकारियों ने सेक्स स्ट्राइक की भी धमकी दी है और सोशल मीडिया पर भी सेक्स स्ट्राइक कम्पैन छेड़ दिया है।

इस फैसले के बाद अब कई अमेरिकी कंपनियां महिलाओं के समर्थन में सामने आ रही हैं। कंपनियों का कहना है कि यदि उनकी किसी भी कर्मचारी को गर्भपात कराना होगा तो उसका सारा खर्च कंपनी वहन करेगी। दरअसल कोर्ट ने अपने फैसले में राज्यों को अपने यहां गर्भपात कानून में बदलाव करने की अनुमति दी है।

अमेजॉन ने कहा है कि उनकी सभी महिला कर्मचारियों का गर्भपात ही नहीं बल्कि और भी चिकित्सा संबंधी यात्रा खर्च का वहन किया जाएगा। इसके लिए कंपनी सालाना 4,000 डॉलर तक का भुगतान करेगी । इसी तरह ऐप्पल इंक की ओर से भी कहा गया है कि उसकी मौजूदा स्वास्थ्य योजना गर्भपात देखभाल और यात्रा लागत को कवर करती है।

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट, मेटा प्लेटफॉर्म इंक, वॉल्ट डिज्नी को, नेटफ्लिक्स, सिटीग्रुप इंक, जेपी मॉर्गन चेज एंड को, स्टारवक्स कॉर्प और अमेरिकन एक्सेप्रेस को जैसी अन्य बड़ी कंपनियों द्वारा भी महिलाओं के लिए समर्थन और सहयोग की घोषणा की है।

सेक्स स्ट्राइक पर महिलाएं

अमेरिका की महिलाएं इन दिनों सड़को पर उतर आई हैं और देश की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध कर रही हैं। फैसले से आक्रोशित महिलाएं अब सेक्स स्ट्राइक की धमकी दे रही हैं। उनके इस कम्पैन का सोशल मीडिया पर काफी समर्थन किया जा रहा है। सेक्स स्ट्राइक का समर्थन करने वाली महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी इच्छा गर्भधारण की नहीं होगी ,वो तब तक पुरुषों के साथ यौन सम्बन्ध नहीं बनाएगी। बड़ी संख्या में महिलाएं सेक्स स्ट्राइक के बैनर-पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में सेक्स स्ट्राइक क्यों कर रही महिलाएं ?

You may also like

MERA DDDD DDD DD