पिछले दो साल से पूरी दुनिया में कोरोना संकट मंडरा रहा है। इस समय भी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। धीरे-धीरे कोरोना नियंत्रण में आने ही लगा था कि नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई देशों में लॉकडाउन लग गया है। इससे दुनिया की पहली मौत ब्रिटेन में होने के बाद दहशत का माहौल बन गया और अब अमेरिका में भी ओमिक्रॉन से एक मौत दर्ज की गई है। हालांकि नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सभी देश हलकान हैं। अमेरिका में हुई मौत ने चिंता को और बढ़ा दिया है।
अमेरिका में ओमिक्रोन से हुई पहली मौत की पुष्टि की गई है, पर इससे अधिक चिंता की बात ये है कि जो आंकड़ा महज 3 प्रतिशत था वो बढ़कर अब 73 प्रतिशत हो गया है। अमेरिका में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कुल सैम्पलों में से 73 ओमिक्रोन के हैं। जब अमेरिका में नए वेरिएंट से पहली मौत की पुष्टि हुई तो 73 फीसदी लोग और संक्रमित पाए गए। खतरनाक बात यह है कि महज एक हफ्ते में यह आंकड़ा इतनी तेजी से बढ़ा है। एक हफ्ते पहले यहां के तीन फीसदी कोरोना मरीज ओमिक्रोन से संक्रमित हो रहे थे।
अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि सिर्फ एक सप्ताह में अमेरिका में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या छह गुना बढ़ गई है। सीडीसी का कहना है कि यू.एस. के कई हिस्सों में ओमिक्रोन संक्रमण अधिक गंभीर हो सकता है। न्यूयॉर्क में 90 प्रतिशत नए मामलों के पीछे ओमिक्रोन वेरिएंट एकमात्र कारण है। पिछले हफ्ते तक अमेरिका में डेल्टा वेरिएंट में सबसे ज्यादा मामले थे, लेकिन अब यहां इनकी संख्या सिर्फ 27 फीसदी है।
यह भी पढ़ें : कोरोनाकाल के दौरान 80 लाख टन प्लास्टिक कचरा बना दुनिया के लिए संकट
बूस्टर खुराक के लिए अपील
अमेरिका में तेजी से बढ़ते ओमिक्रोन के असर को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जनता से टीके की दोनों खुराक लेने की अपील की है। साथ ही सभी से बूस्टर डोज लेने की अपील की गई है।
कोरोना के इस नए वेरिएंट की पहचान करने वाले सबसे पहले डॉक्टर एंजेलिक कोएत्ज़ी ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 10 में से 9 रोगियों का टीकाकरण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आईसीयू में भर्ती 10 में से 9 ओमिक्रोन रोगियों को टीका उपलब्ध नहीं हुआ। इससे पहले भी कई विशेषज्ञ कोरोना वायरस के इस नए रूप के खिलाफ टीकाकरण की भूमिका को महत्वपूर्ण मान चुके हैं। डॉ कोएत्ज़ी ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट तेजी से फैलेगा। भारत में अब तक ओमिक्रोन के 161 मामले मिल चुके हैं।