[gtranslate]
world

राष्ट्रपति चुनाव में चौतरफा घिरते ट्रंप

अमेरिका में इसी साल तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप अपनी जीत सुनिश्चित करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं,लेकिन दूसरी तरफ डेमोक्रेटिव पार्टी के उम्मीद्वार जो बाइडन उन्हें घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रंप को घेरने की मुहिम उन्होंने अब कमला हैरिस को थमा दी है। भारतीय मूल की हैरिस इस मुहिम में जुट गई हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन,पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी सहित कई हस्तियां ट्रंप के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद गई हैं। ऐसा लगता है कि ट्रंप चौतरफा घिर रहे हैं।

डेमोक्रैटिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार जो बाइडन के नाम का ऐलान कर दिया है। बाइडन का सीधा मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप  से होगा। बाइडन ने भारतीय मूल की कमला हैर‍िस को अपना रनिंग मेट चुना है। अगर बाइडन चुनाव जीतते हैं तो कमला हैरिस उपराष्ट्रपति  बनेंगी। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया इसलिए वे राजनीति में आए और राष्ट्रपति चुने गए। व्हाइट हाउस में ट्रंप ने  कहा कि मैंने अपने पिछले जीवन का बहुत आनंद ले रहा था। लेकिन ओबामा और जो बाइडन  ने इतना बुरा काम किया कि मैं आज आपके सामने राष्ट्रपति के रूप में खड़ा हूं। अगर उन्होंने अच्छा काम किया तो मैं यहां नहीं रहता। शायद मैं चुनाव ही नहीं लड़ा होता। बता दें कि ओबामा के कार्यकाल में जो बाइडन  आठ साल तक उपराष्ट्रपति रहे। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए  अपना प्रत्याशी चुना है।

इसी साल तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में बाइडन  का मुकाबला मौजूदा राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी के वर्चुअल राष्ट्रीय अधिवेशन में बराक ओबामा ने भाषण के दौरान ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में देश को निराश किया है। इस पर पलटवार करते हुए ट्रंप ने यह बात कही। ओबामा ने इस दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने काम में कभी दिलचस्पी और गंभीरता नहीं दिखाई। इस विफलता के गंभीर परिणाम हुए हैं। 1 लाख 70 हजार अमेरिकियों की मौत हो गई, लाखों नौकरियां चली गईं। दुनिया भर में हमारा गौरव कम हुआ और हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को इससे पहले इतना खतरा कभी नहीं था।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए राष्ट्पति का मतलब घंटों टीवी देखना, सोशल मीडिया पर लोगों को भला-बुरा कहना और अपने फैसलों की जिम्मेदारी नहीं लेना है। क्लिंटन के मुताबिक, ट्रंप के कार्यकाल में ओवल ऑफिस अफरा-तफरी वाले ‘तूफान केंद्र’ में बदल गया, जबकि इसे नियंत्रण कक्ष होना चाहिए था।

अमेरिका में आगामी तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए फेसबुक ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सीधी चेतावनी दी है। फेसबुक ने कहा कि उसकी नीतियों के खिलाफ पाए जाने पर ट्रंप का पोस्ट हटा दिया जाएगा। कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने  कहा कि ट्रंप अगर नफरत वाला भाषण या कोरोना वायरस को लेकर कोई गलत जानकारी पोस्ट करेंगे तो यह प्लेटफार्म उसे हटा देगा। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए फेसबुक ने कई कदम उठाए हैं।

अमेरिकी पोस्टमास्टर जनरल लुईस डेजॉय ने डाक सेवा में किए गए बदलावों को नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक स्थगित कर दिया है। बदलावों को उन शिकायतों के बाद स्थगित किया गया है, जिसमें कहा गया था कि इससे डाक द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया बाधित होगी। डेमोक्रेटिक पार्टी शुरआत से बदलावों का विरोध कर रही है। उसका आरोप है कि राष्ट्रपति ट्रंप को चुनावों में लाभ पहुंचाने के लिए यह परिवर्तन किया गया है। आलोचकों का मानना है कि ओपिनियन पोल में डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन से पिछ़़डने के चलते राष्ट्रपति ट्रंप डाक के जरिये मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि वह बार-बार  बिना सुबूत के डाक के जरिये मतदान में वृद्धि से धोखाध़़डी में वृद्धि की बात कह रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में डाक के जरिये मतदान कोई नई प्रक्रिया नहीं है। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में पांच में से एक वोटर ने इस प्रक्रिया के जरिये मतदान किया था।इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए डाक के जरिये लगभग पचास फीसद तक मतदान होने की संभावना जताई गई है।

इससे पहले अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (डीएनसी) की शुरूआत हुई। सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए देश को एकजुट करने के आह्वान के साथ किया गया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर हमले की शुरूआत की और कहा कि वह ‘हमारे देश के लिए एक गलत राष्ट्रपति हैं’, जिन्होंने ‘मुश्किल हालात पैदा किए हैं।’ मिशेल ने कहा, ‘हम एक ऐसे देश में रह रहे हैं जो गहरायी तक बंटा हुआ है, और मैं एक अश्वेत महिला हूं जो डेमोक्रेटिक सम्मेलन में बोल रही हूं।’ क्योंकि सम्मेलन का आयोजन कोरोना वायरस के मद्देनजर ऑनलाइन किया जा रहा है।

अमेरिका में अभी तक कोरोना संक्रमण से 1 लाख 70 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 55  लाख लोग संक्रमित हैं। उन्होंने कहा, ‘यदि हमें यह अराजकता समाप्त करानी है तो हमें जो बाइडेन के लिए वोट करना होगा।’ हैरिस पहली अश्वेत, पहली भारतीय मूल की अमेरिकी और पहली अफ्रीकी अमेरिकी होंगी जिन्हें एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी द्वारा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीवार के रूप में नामित किया गया है । हैरिस ने एक संक्षिप्त टिप्पणी में कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप नहीं समझते कि हम अमेरिकी के तौर पर कौन हैं। वह वास्तव में नहीं समझते।’ सम्मेलन को संबोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने ट्रंप की नीतियों को लेकर उनकी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने देश को बांट दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD