पाकिस्तान में विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के बड़े मौलाना फजल-उर-रहमान ने इमरान खान सरकार पर भारी दबाव बढ़ा दिया है। रहमान ने विपक्षी सांसदों और विधायकों से संपर्क कर कहा है कि वह 31 दिसंबर तक अपने इस्तीफे अपने-अपने पार्टी प्रमुखों को सौंप दें। इस गठबंधन में 11 दल शामिल हैं। मौलाना ने साफ कर दिया कि इमरान खान सरकार चाहे जितना दमन और नेताओं की गिरफ्तारियां कर ले, लेकिन रविवार को लाहौर में पीडीएम की रैली निकाली जाएगी।
8 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने बातचीत की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा- हमने तय किया है कि पीडीएम में शामिल सभी सांसद तथा विधायक 31 दिसंबर तक अपना इस्तीफे पार्टी सुप्रीमो को सौंप देंगे। बैठक में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल थे। बिलावल अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं।
मौलाना ने साफ कह दिया कि गठबंधन की जल्द से जल्द बैठक होगी। हड़ताल, विरोध प्रदर्शन और रैलियों की तारीखें तय होगी। गठबंधन लाॅन्ग मार्च निकालने की सभी तैयारी कर रहा है। इस पर भी अगली बातचीत में फैसला हो सकता है। यह तय मानकर चलिए कि लाहौर में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इसके बाद यह सरकार कुछ दिन ही चल पाएगी। पाकिस्तान में पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन (पीएमएलएन) नेता मरियम ने बताया सरकार देश की जनता चुनती है। इसलिए मैं कहती हूं कि इमरान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड प्राइम मिनिस्टर हैं। फौज का नाम लिए बिना मरियम ने कहा- वे उनके (इमरान) साथ खड़े हों या न हों।
8 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने बातचीत की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा- हमने तय किया है कि पीडीएम में शामिल सभी सांसद तथा विधायक 31 दिसंबर तक अपना इस्तीफे पार्टी सुप्रीमो को सौंप देंगे। बैठक में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी भी शामिल थे
हमें इससे कोई लेना-देना नहीं। हमारा आंदोलन पूरे सिस्टम और उसे खराब करने वाले लोगों के खिलाफ माना जाएगा। इमरान खान ने भी जवाब दिया। अपोजिशन चाहे 10 रैलियां कर ले। मेरी सरकार को इससे कोई खतरा नहीं पड़ने वाला है। विपक्ष के ये नेता मुझे अभी जानते नहीं हैं। मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं। देश के विकास और चुनौतियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे सिर्फ अपने हित साध रहे हैं।