आज के युग में सोशल मीडिया रातों—रात फेमस होने का जरिया बन गया है। इसी कड़ी में हर वर्ग के लिए यू-ट्यूब पैसे कमाने का माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर यंगस्टर्स से लेकर बुजुर्ग और बच्चे तक अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इससे यू-ट्यूबर्स लाखों—करोड़ों रुपए की सालाना कमाई भी कर रहे हैं।
आज हम आपको एक 7 साल की बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 7 साल की उम्र में ये लड़की 200 करोड़ की मालकिन बन गई है। लड़की रूसी सोशल मीडिया स्टार अनास्तासिया रेडज़िंस्काया है।
अनास्तासिया YouTube के सबसे बड़े रचनाकारों में से एक
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनास्तासिया इस समय एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा महीना कमा रही हैं। आज सिर्फ 7 साल की उम्र में अनास्तासिया YouTube के महानतम रचनाकारों में से एक है। अनास्तासिया ने पिछले साल 200 करोड़ रुपये कमाए थे। आपको बता दें कि अनास्तासिया अपने लग्जरी फैमिली हॉलिडे के वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं।
माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए एक YouTube चैनल शुरू किया
आपको बता दें कि अनास्तासिया का जन्म 2014 में हुआ था। डॉक्टरों ने बाद में अनास्तासिया को सेरेब्रल पाल्सी नामक एक तंत्रिका संबंधी विकार का निदान किया। इसके बाद उसके माता-पिता ने नौकरी छोड़ दी और अपनी बेटी के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने इस चैनल का नाम ‘लाइक नस्त्य’ रखा है।
माता-पिता ने मूल रूप से इस चैनल को अपनी बच्ची के लिए एक शैक्षिक परियोजना के रूप में शुरू किया था। हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्होंने इस चैनल से पैसे कमाना शुरू कर दिया। इसके बाद अनास्तासिया के माता-पिता इस चैनल पर तरह-तरह के कंटेंट डालने लगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स की यूट्यूब की लिस्ट में अनास्तासिया 6वें नंबर पर थीं।
एक वीडियो को 900 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है
अनास्तासिया रैडज़िंस्काया ने एक साल पहले YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो को अब तक 900 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि लाइक नास्त्य के यूट्यूब चैनल पर 86 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वहीं चैनल को अब तक कुल 6900 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। लोग उनके कंटेंट को इतना पसंद करते हैं कि वह आज करोड़पति हैं।