वर्ष 1985 में अमेरिका और इजरायल के रिश्ते अचानक उस समय बिगड़ गए थे जब एक जोनाथन पोलार्ड नाम के एक यहूदी को इजरायल के लिए रक्षा संस्थानों की जासूसी के लिए गिरफ्तार किया गया था। बाद में अमेरिकी अदालत में पोलार्ड पर मुकदमा चला और उन्हें इजरायल के लिए खुफिया रक्षा जानकारी भेजने का दोषी पाया गया। 30 सितम्बर 2020 को जब 35 साल बाद वही जोनाथन पोलार्ड इजरायल की धरती पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू खुद वहां मौजूद थे।
35 साल बाद जोनाथन पोलार्ड इजरायल की धरती पर पहुंचे
30 दिसम्बर 2020 की सुबह एक प्राइवेट प्लेन में सवार होकर जोनाथन पोलार्ड अपनी पत्नी के इश्टर पोलार्ड के साथ इजरायल पहुंचे। 66 वर्षीय पोलार्ड जब अपनी पत्नी के साथ प्लेन से नीचे उतर रहे थे तो सीढ़ियों के पास इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनका इंतजार कर रहे थे। जोनाथन के उतरने के बाद जब नेतन्याहू ने उनका स्वागत करना चाहा तो जोनाथन ने उन्हें रोक दिया और जमीन पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने इजरायल की जमीन को चूमा।
इस दौरान उनकी पत्नी उनके बगल में पीछे हाथ रखे रहीं। जब जोनाथन उठे तो उनकी पत्नी इश्टर, जो कैंसर से पीड़ित हैं, ने भी इजरायली धरती को चूमा। जोनाथन ने अपनी पत्नी को सहारा देकर उठाया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके साथ आए लोग पूरे भावुक कर देने वाले दृश्य को देखते रहे। इसके बाद जोनाथन का नेतन्याहू ने स्वागत किया।
‘अब आप घर पर हैं। क्या अद्भुत क्षण है ?’ : इजरायली प्रधानमंत्री
इस दौरान हिब्रू में स्वागत करते हुए इजरायली प्रधानमंत्री ने जोनाथन से कहा ‘अब आप घर पर हैं। क्या अद्भुत क्षण है ?’ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत के बाद जोनाथन पोलार्ड ने कहा कि “हम घर (इजरायल) पर होने के लिए 35 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।”
एयरपोर्ट पर ही दिया इजरायली नागरिकता का कार्ड इजरायल ने जोनाथन पोलार्ड और उनकी पत्नी इश्टर पोलार्ड को नागरिकता भी दी है। खास बात ये रही कि नेतन्याहू दोनों की नागरिकता का इजरायली कार्ड अपनी जेब में रखकर लाए थे और स्वागत के बाद वहीं एयरपोर्ट पर ही उन्हें ये कार्ड अपने हाथों से दिया। पोलार्ड जिस प्राइवेट प्लेन से इजरायल पहुंचे थे उसे अमेरिकी अरबपति और कसीनो टायकून शेल्डन एडेलसन ने मुहैया कराया था। शेल्डन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोनों के समर्थक हैं।
पोलार्ड ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इजरायल के लोगों का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे जल्द से जल्द इस देश के काम आने वाला नागरिक बनने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इजरायल को यहूदी लोगों के लिए बेहतर भविष्य वाला देश भी बताया। इसके बाद दोनों किसी अज्ञात स्थान पर चले गए जहां वह अब रहेंगे। अभी उनके निवास के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है। इजरायल के राष्ट्रपति और दूसरे सांसदों ने भी जोनाथन पोलार्ड के देश पहुंचने पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
एयरपोर्ट पर ही दिया इजरायली नागरिकता का कार्ड
इजरायल ने जोनाथन पोलार्ड और उनकी पत्नी इश्टर पोलार्ड को नागरिकता भी दी है। खास बात ये रही कि नेतन्याहू दोनों की नागरिकता का इजरायली कार्ड अपनी जेब में रखकर लाए थे और स्वागत के बाद वहीं एयरपोर्ट पर ही उन्हें ये कार्ड अपने हाथों से दिया। पोलार्ड जिस प्राइवेट प्लेन से इजरायल पहुंचे थे उसे अमेरिकी अरबपति और कसीनो टायकून शेल्डन एडेलसन ने मुहैया कराया था। शेल्डन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू दोनों के समर्थक हैं।
पोलार्ड ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इजरायल के लोगों का उन्हें सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे जल्द से जल्द इस देश के काम आने वाला नागरिक बनने की कोशिश करेंगे। उन्होंने इजरायल को यहूदी लोगों के लिए बेहतर भविष्य वाला देश भी बताया। इसके बाद दोनों किसी अज्ञात स्थान पर चले गए जहां वह अब रहेंगे। अभी उनके निवास के बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है।