यूट्यूब की वीडियो एल्बम फिल्म में रोल देने के नाम पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का शिकार युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवक ने रोल समझाने के बहाने उसको होटल में बुलाया और नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक कनखल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका एक दोस्त भावेश गायक है।
भावेश ने बीते जनवरी माह में अपने एक परिचित ऋषभ गौनियाल निवासी राजा गार्डन कनखल से मिलवाया था। भावेश ने बताया था कि ऋषभ यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करता है और उसे अपनी एल्बम के लिए हीरोईन की तलाश है। मुलाकात के बाद ऋषभ ने कई बार उसे मिलने बुलाया। छात्रा का कहना है कि दो फरवरी को ऋषभ ने उसे ज्वालापुर आर्यनगर स्थित होटल बेसिल पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद उसका सिर भारी हो गया। आरोप है कि ऋषभ ने होटल बेसिल के कमरे में ले जाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली में आरोपित ऋषभ गौनियाल निवासी राजा गार्डन कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।