[gtranslate]
Uttarakhand

छोटे भाई का हत्यारा निकला बड़ा भाई, जमीनी विवाद में भाई का कत्ल

By संजय स्वार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के तल्ली नाली गांव (रीठागाढ़ पट्टी) के बहुचर्चित राजेंद्र हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है । पुलिस ने वारदात के मुख्‍य आरोपित राजेंद्र सिंह के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जमीन के लिए पुरानी रंजिश हत्या की वजह बनी। सनसनीखेज मामले में मृतक के भतीजे समेत तीन लोगों को पहले ही गिर तार किया जा चुका है।

तल्ली नाली गांव ( भैंसियाछाना ब्लॉक) निवासी राजेंद्र सिंह का बीती 16 जुलाई को अपने बड़े भाई चरन सिंह के साथ विवाद बढ़ गया था। तैश में आए चनर सिंह ने अपने पुत्र हेमंत सिंह व दो सगे संबंधी नीरज सिंह व बालम सिंह पुत्रगण खड़क सिंह निवासी नैनीगूंठ के साथ मिल छोटे भाई पर हमला बोल दिया। आरोप था कि राजेंद्र को बंधक बना लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया। उसे अधमरा छोड़ दिया गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD