[gtranslate]
Uttarakhand

कोरोना वायरस के चलते उत्तराखण्ड सरकार ने कैबिनेट की बैठक में लिये अहम निर्णय 

उत्तराखण्ड सरकार ने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिये हैं, कोरोना वायरस के चलते आने वाले समय मे प्रदेश के देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा,हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को कोरोना वायरस के उपचार के लिए रिजर्व रखा जाएगा,साथ ही जरूरत पड़ने पर इन चारो मेडीकल कालेज में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा.

इसके अलावा आईआईपी और एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस की टेस्टिंग जल्द शरू करने की कार्यवाही आरम्भ होगी
,कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के चारों मेडिकल कालेज में खाली पदों को भरने का अधिकार डिपार्टमेंट हेड को दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है. और तीन महीने के लिए जनपद के चिकित्सलयों में जरूरी पदो को तत्काल भरने के निर्देश कैबिनेट ने दिए है

मेडिकल कॉलेज में 11 महीने के लिए सर्जन के 479 पदो को भरने के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिली.अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में 3 महीने का राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है
श्रम विभाग में 3 लाख श्रमिक जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, ऐसे श्रमिको के खाते में सरकार द्वारा एक हजार रुपये दिये जाने का निर्णय लिया गया है.बड़े जिलों के जिला अधिकारियों को दो दो करोड़ रुपये तथा छोटे जिलों के जिलाधिकारीयो को 1- 1 करोड़ रुपये रिलीज करने का निर्णय लिया गया है ,जिलाधिकारी अपने विवेक से उन लोगों की एक एक हजार रुपये की सहायता करेंगे जो न तो श्रम विभाग में श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कराये हुए और न राशन कार्ड धारक है साथ ही गेंहू खरीद को कैबिनेट की मंजूरी दी गयी है जिसमें 20 रुपये प्रति कुंतल प्रदेश सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी.

You may also like

MERA DDDD DDD DD