[gtranslate]
Uttarakhand

गीत से फिर कटघरे में उत्तराखंड सरकार 

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के अगुआ रहे राज्य आंदोलनकारी,उत्तराखण्ड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर दिल्ली के प्रवासी लोगों ने नमन करते हुवें देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी के हिल टाॅप पर गाए गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी है। बकायदा दिल्ली के बुराडी में एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें गीत का विडियो प्रसारित किया गया।

इस गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार पर किया कटाक्ष ,यह गीत उत्तराखण्ड के खुलती शराब की फैक्ट्री, बन्द होते विद्यालय, संसाधन व डाक्टर की कमी से अस्पताल में दम तोड़ती जाने , गैरसैण समर्थकों पर बरस रहे लाठी डण्डे व जेल, कॉलेजों में पुस्तकों का आभाव, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार समेटते हुए उत्तराखण्ड सरकार को जागने का प्रयास किया है। यह गीत पहाडों की सःघर्षमय जिंदगी को हूबहू बया करता है।

बहुचर्चित यह गीत देव डिजिटल यू ट्यूब चैनल से रिलिज हुआ है।  जिसे उत्तराखण्ड के जनमानस ने बहुत सराहा है। इस गीत के लेखक व गायक देव सौटियाल है।
देव सौटियाल‌ उत्तराखण्डी के गीत को दिल्ली के बुराडी में हुए एक कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारी नन्दन सिहं रावत द्वारा रिलीज किया गया । इस मौके पर  समाज समर्पित जगत बिष्ट , लक्ष्मी जोशो, युवागायक राहुल सती , संजय भारद्वाज,  कमल अधिकारी , मनोज आर्या , मुकेश शर्मा  , विक्रम उनियाल , तथा प्रकाश धोलाखण्डी आदि सम्मिलित थे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD